आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी जेईई-पी) – 2025 का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया। रिजल्ट परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जारी किया गया है।
परिषद के सचिव संजीव सिंह ने मीडिया को बताया कि परीक्षा परिणाम में ग्रुप ए में झांसी के शुभ दीक्षित और ग्रुप बी में संत रविदास नगर के अनुज प्रताप पहले स्थान पर रहे हैं। ग्रुप सी में जौनपुर के दशरथ यादव, ग्रुप डी में अयोध्या के आशीष तिवारी, ग्रुप ई में आगरा के तेजवीर सिंह, ग्रुप एफ में गोरखपुर की अंजली शर्मा, ग्रुप जी में बस्ती के हर्ष श्रीवास्तव, ग्रुप एच में आजमगढ़ के सत्यपाल पाण्डेय, ग्रुप आई में गाजीपुर के अभिनव चौहान और ग्रुप के-1 में बलिया के शैलेश कुमार चौहान प्रथम रहे हैं।
ग्रुप के-टू में बिहार के जय प्रताप, ग्रुप के-थ्री में कन्नौज के अक्षय कुमार, ग्रुप के-फोर में बलिया के सोनू कुमार वर्मा, ग्रुप के-फाइव में देवरिया के अतीक मंसूरी, ग्रुप के-6 में वाराणसी की अवंतिका, ग्रुप के-8 में गाजीपुर के हिमांशु कुमार और ग्रुप एल में अलीगढ़ के आशीष जाधव ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
इसके बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया 27 जून से 14 अगस्त 2025 तक कुल पांच चरणों में होगी। इसमें मुख्य और विशेष दोनों चरण सम्मिलित हैं। प्रदेश के राजकीय, अनुदानित, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप एवं निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में संचालित एक, दो और तीन वर्षीय इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग होगी।
यह भी पढ़ें- UPSC ने जारी किया CDS एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
मालूम हो कि परिषद द्वारा ये परीक्षा पांच जून से 13 जून, 2025 के बीच कराई गई थी। कम्प्यूटर आधारित
इस एग्जाम के लिए कुल 19 ग्रुपों में आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके सापेक्ष कुल 4,25,993 आवेदन प्राप्त हुए। प्रवेश परीक्षा में कुल 3,31,193 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 3,31,174 अभ्यर्थी काउन्सिलिंग हेतु अर्ह पाए गए हैं।