आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। विधान परिषद के चुनाव अगले महीने संपन्न कराए जाएंगे। छह जुलाई को विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, जिनके लिए 20 जून को चुनाव कराए जाएंगे।
विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख नौ जून है। वहीं दस जून को नामांकन पत्रों की जांच और 13 जून तक नाम वापसी हो सकती है। 20 जून को वोटिंग सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगी। इसके बाद 20 जून को ही शाम पांच बजे से मतगणना की जाएगी।
बता दें कि यूपी में अभी विधान परिषद में बीजेपी के 66 सदस्य हैं, जबकि सपा के 11 सदस्य हैं। वहीं छह जुलाई को विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। जिनके लिए 20 जून को चुनाव होना है, जिन 13 सीटों पर चुनाव होना है, उसमें नौ पर भाजप् और चार सपा जीत दर्ज कर सकती है। विधान परिषद में एक सीट जीतने के लिए 31 सदस्यों की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें- आजमगढ़ से नामांकन कर बोले, बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली, लोकसभा चुनाव में विधानसभा जैसी गलती नहीं करेगा मुसलमान, क्योंकि
उत्तर प्रदेश की जिन 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है उसमें चार सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत दर्ज कर सकती हैं। विधान परिषद में भी पार्टी अपने गठबंधन के एक सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है। इसके अलावा सपा हाल में सदस्यता खत्म होने वाले एक पूर्व एमएलसी को फिर से अपना उम्मीदवार बना सकती है। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले सपा जॉइन करने वाले एक बड़े नेता को भी विधान परिषद भेजे जाने की चर्चा है।