यूपी विधान परिषद के 13 नवनिर्वाचित MLC ने ली शपथ

नवनिर्वाचित एमएलसी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 13 नवनिर्वाचित एमएलसी सदस्यों ने शुक्रवार को तिलक हॉल में सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह सभी एमएलसी को शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में भाजपा गठबंधन के दस और समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन सदस्य शामिल थे।

जिन एमएलसी सदस्यों ने शपथ ली हैं उनमें भाजपा प्रत्याशी विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र सिंह, अशोक कटारिया, संतोष सिंह, मोहित बेनीवाल, रामतीरथ सिंघल और धर्मेंद्र सिंह, सुभासपा के प्रत्याशी विच्छेलाल रामजी, रालोद प्रत्याशी योगेश चौधरी और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रत्याशी आशीष पटेल भाजपा प्रदेश मुख्यालय से नामांकन दाखिल करने विधानमंडल दफ्तर पहुंचे। वहीं, सपा प्रत्याशी बलराम यादव, गुड्डू जमाली और किरणपाल कश्यप ने जीत दर्ज की। यूपी विधान परिषद के लिए 21 मार्च को मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें- यूपी विधान परिषद चुनाव में दोनों सीट का परिणाम घोषित, भाजपा ने दर्ज की जीत

विधानसभा परिषद के 13 नवनिर्वाचित सदस्यों के शुक्रवार को शपथ लेते ही सपा उच्च सदन में भी नेता प्रतिपक्ष की हकदार हो जाएगी।  इनमें तीन सदस्य सपा के हैं। नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सपा एमएलसी जासमीन अंसारी, शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, राजेंद्र चौधरी और लाल बिहारी यादव आगे बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में अखिलेश का समीकरण बिगाड़ने वाले बसपा नेता गुड्डू जमाली सपा में हुए शामिल