उपचुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा से सांसद पुत्र अजीत प्रसाद होंगे सपा के उम्‍मीदवार

उपचुनाव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कुछ महीनों में यूपी की दस सीटों पर उपचुनाव होना है। इसकी तैयारी में सभी दल जुट गए हैं। इन सबके बीच सपा ने यूपी की चर्चित सीट अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अजीत प्रसाद पासी के नाम पर मुहर लगा दी है।

अजीत प्रसाद अयोध्या सासंद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। अखिलेश यादव ने अजीत प्रसाद का टिकट फाइनल किया है। इस सीट को लेकर सपा सासंद अवधेश प्रसाद लगातार अपने बेटे की दावेदारी पेश कर रहे थे, क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले अवधेश प्रसाद इसी सीट से विधायक रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: छह सीटों पर सपा ने घोषित किए प्रभारी, शिवपाल को दी कटहरी विधानसभा की जिम्मेदारी

यही वजह रही कि वे इस सीट पर किसी अपने को ही चुनाव लड़ना चाहते थे। जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव ने सभी दावेदारों को एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया है। सभी लोगों को एक साथ रहकर चुनाव लड़ने की हिदायत दी है। आनंद सेन यादव भी खुलकर प्रचार में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- बसपा ने उपचुनाव के लिए मिल्कीपुर-मीरापुर सीट से घोषित किए प्रत्याशी