#UPElection: कांग्रेस ने जारी की 28 प्रत्याशियों की लिस्ट, 11 महिलाओं को बनाया उम्मीदवार

यूपी विधानसभा चुनाव

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी जी-जान से जुटी हुई हैं। कांग्रेस ने इस बार अकेले चुनावी समर में उतरने का फैसला किया है। लिहाजा इस बार कांग्रेस ने किसी भी दल से गठबंधन नहीं किया है। पार्टी सभी 403 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़े कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस ने सोमवार को 28 उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी की। इस लिस्‍ट में 11 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रचार के दौरान बोलीं प्रियंका, तीन दशक बाद यूपी की 403 सीटों पर लड़ रहें चुनाव, आश बहुओं से नियमितीकरण का भी किया वादा

कांग्रेस की लिस्‍ट में हांडिया से रीना देवी बिंद, चैल से तलत अजीम, मेजा से माधवी राय, करछना से रिंकी सुनील पटेल के नाम का ऐलान किया गया है। कटेहरी से निशात फातिमा, बालहा से किरण भारती, तरबगंज से त्वारिता सिंह, मनकापुर से संतोष कुमारी, बांसगांव से पूनम आजाद, चिल्‍लूपार से सोनिया शुक्‍ला और घोसी से प्रियंका यादव को मैदान में उतारा है।

देखें पूरी लिस्‍ट-
यूपी विधानसभा चुनावयह भी पढ़ें- UP चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल-प्रियंका समेत इन नेताओं को मिली जगह