#UPElection: कुंडा में मतदान के दौरान सपा प्रत्‍याशी गुलशन यादव पर जानलेवा हमला, तोड़े गए वाहन, चलाईंं गोलियां

पांचवें चरण के मतदान

आरयू संवारददाता, प्रतापगढ़। यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बीच प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा से सपा प्रत्‍याशी और समर्थक पर हमले की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर 50 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने गुलशन यादव के काफिले की तीन गाड़ियां तोड़ डालीं। आरोप है कि इस दौरान तीन राउंड फायरिंग भी की गई। वहीं हंगामे की सूचना पाकर मौके पर भारी फोर्स पहुंची।

जानकारी के अनुसार सपा प्रत्याशी गुलशन यादव रविवार को करीब 11:00 बजे अपने समर्थकों के साथ कुंडा के पहाड़पुर में मतदान केंद्र पर जा रहे थे। मतदान केंद्र से कुछ दूर पहले ही 50 से अधिक लोगों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए। मतदान केंद्र के पास मौजूद  फोर्स मौके पर पहुंची और हमलावरों को दौड़ाया। हमलावर खेतों से होते हुए भाग निकले। बवाल की खबर पाकर एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा भी फोर्स के साथ पहुंचे। इस दौरान करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा।

पुलिस अपनी सुरक्षा में गुलशन यादव को लेकर आगे जा रही थी। तभी सामने से दूसरे पक्ष का एक समर्थक आता दिखा। गुलशन के समर्थकों ने सड़क पर ही गाड़ी रोक कर उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दूसरी तरफ खेतों की तरफ मौजूद रहे हमलावर भी भाग कर मौके की तरफ आने लगे। इस दौरान पुलिस ने लाठियां लेकर उन्हें दूर तक दौड़ाया। उपद्रवियों ने रास्ते में मिली तीन स्कूटी और मोटरसाइकिल पूरी से तोड़ डालीं। बाद में पुलिस किसी तरह गुलशन को लेकर आगे के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें- UP: चौथे चरण में हुआ 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

वहीं दूसरी ओर कुंडा विधानसभा के रैयापुर मतदान केंद्र पर भी वोटिंग के दौरान बवाल हो गया। तीन चार गाड़ियों से पहुंचे कुछ लोगों ने सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी को उठाकर गाड़ियों में ले लिया। उसकी जमकर पिटाई की गई। पिटाई से राकेश का सिर फट गया। कुछ दूर आगे जाने के बाद हमलावरों ने उसे छोड़ दिया। खबर पाकर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के साथी भारी फोर्स के साथ रैयापुर मतदान केंद्र पहुंचे। गंभीर रूप से घायल राकेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें- #UPElection: चौथे चरण के मतदान में EVM में मिली फेवीक्विक, तो कही भाजपा के पक्ष में जबरदस्‍ती मतदान कराने का आरोप