आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे है। सोमवार को भी तेज तपिश रही और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया। इस बीच मौसम विभाग ने दो दिनों बाद यानी 21 अप्रैल को प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। बारिश का दायरा पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक रहेगा। 21 अप्रैल की बारिश के बाद 22 अप्रैल तक राहत बनी रहेगी। उसके बाद तापमान फिर से चढ़ना शुरू होगा।
लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि गर्मी के सीजन की पहली बारिश 21 अप्रैल को संभव है। पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी में बारिश होगी, हालांकि प्रदेश के कुछ ही जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। 22 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन इस दिन भी राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में ये बदलाव देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- UP: चिलचिलाती धूप व गर्मी से राहत के नहीं आसार, 20 अप्रैल तक लू चलने की संभावना
प्रदेश में ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे उपर ही दर्ज किया जा रहा है। रविवार को कानपुर और झांसी में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया, जबकि वाराणसी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, रायबरेली और आगरा में दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर और बरेली में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा।