ऊर्जा मंत्री ने विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा घर-घर जाकर वसूले बकाया बिल

ऊर्जा मंत्री
उपकेंद्र के अधिकारियों से बात करते ऊर्जा मंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/नोएडा। यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा विद्युत उपकेंद्र की व्‍यवस्‍था जानने के लिए औचक निरीक्षण करते रहते हैं। इसी क्रम में शनिवार को ऊर्जा मंत्री नोएडा के सेक्टर-29 स्थित विद्युत उपकेंद्र पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की लापरवाही भरे रवैये को देख उन्‍हें फटकार लगाई। साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत विभाग बकायेदारों से घर-घर जाकर बकाया बिल की वसूली करेगा। निरीक्षण के दौरान श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों से बकायेदारों की सूची भी तलब की, लेकिन अधिकारी सूची दिखाने में असफल रहे। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाने के साथ ही कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली सुधार लें।

यह भी पढ़ें- गलत बिलिंग की शिकायतों पर ऊर्जा मंत्री नाराज, अधिकारियों को स्मार्ट मीटर उपभोक्‍ता के घर जाकर फीडबैक लेने का दिया निर्देश

इसके बाद ऊर्जा मंत्री नोएडा के सेक्टर-28, 29, तथा 30 में ‘डिस्कनेक्शन नहीं, डोर नॉक करें’ के तहत उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति, समय पर बिल और शिकायतों पर कार्यवाही का फीडबैक लिया। उन्होंने बिजली की आपूर्ति तथा बिजली अधिकारियों के कार्यप्रणाली के बारे में भी लोगों से उनका अनुभव पूछा। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कुछ बकायेदारों से उनके घर जाकर स्वयं बकाया बिल भी वसूल किया।

इससे पहले भी गलत बिलिंग व समय से बिल न मिल पाने की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए यूपी के ऊर्जा  मंत्री श्रीकांत शर्मा ने समीक्षा बैठक की थी। जिसमें उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि एक माह में हर एक स्मार्ट मीटर उपभोक्ता से व्यक्तिगत संपर्क करें। इस दौरान उनकी समस्याओं के निस्तारण करें और उनका फीडबैक हासिल करें।

यह भी पढ़ें- साइकिल से उपकेंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने कहा, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उपयोग को दे बढ़ावा