उत्‍तर प्रदेश को चार गुनी रफ्तार से बढ़ा रही डबल इंजन की सरकार: केशव मौर्या

डबल इंजन की सरकार
लाभार्थी को सम्‍मानित करते केशव मौर्या।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार देश-प्रदेश में विकास की गति को चार गुना रफ्तार से बढा़ रही है। उत्तर प्रदेश का चारों तरफा विकास हो रहा है।

यह बातें आज डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मैनपुरी जिले के विकास खंड करहल में आयोजित लखपति दीदी सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। भाजपा सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को उनके घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया और यह फैसला  धरातल पर क्रियान्वित होता भी दिख रहा है।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोनाकाल से लेकर आज तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगातार निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही कुछ समय पूर्व जब गरीब व्यक्ति के परिवार का कोई सदस्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित होता था, तो उसे इलाज के लिए मकान, जमीन, जेवर बेचना पड़ता था, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के लागू होने के पश्चात अब गरीब व्यक्तियों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पांच लाख रुपये फ्री इलाज हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने तीसरी बार कार्यभार संभालने…

नरेंद्र मोदी की बढ़ाई करते हुए केशव मौर्या ने आगे कहा कि हर गरीब  पास अपना पक्का मकान हो, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों को योजना में लाभान्वित किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने तीसरी बार कार्यभार संभालने के बाद अब ऐसे परिवारों, जिनके पास अभी भी पक्के मकान नहीं है, को प्राथमिकता पर योजना में लाभान्वित कराए जाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत गांव-गांव सर्वे का कार्य संचालित है।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने केशव मौर्या के आवास का घेराव कर उठाई नियुक्ति की मांग, वाहनों में जबरन भरकर ले गयी पुलिस

इस दौरान डिप्‍टी सीएम ने लखपति दीदी सम्मान कार्यक्रम व ग्राम चौपाल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खंड करहल के 35 स्वयं सहायता समूहों को 02.10 करोड़, विकास खंड घिरोर के 33 स्वयं सहायता समूह को 01.98 करोड़, विकास खंड बरनाहल के 22 समूहों को 01.32 करोड़ के सी.सी.एल. देने के साथ ही अन्‍य लाभार्थियों को सम्‍मानित किया।