यूपी विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

यूपी विधान परिषद
शपथ ग्रहण के बाद वरिष्ठ नेताओं के साथ नवनिर्वाचित सदस्य। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उप मुख्यमंत्री समेत यूपी विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने विधान भवन के तिलक हॉल में उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी दस सदस्यों ने शपथ ली, लेकिन समाजवादी पार्टी के सदस्य राजेन्द्र चौधरी शपथ लेने नहीं पहुंचे। हाल ही में विधान परिषद में 12 सदस्य नवनिर्वाचित हुए हैं, जिनमें कुंवर मानवेंद्र सिंह समेत भाजपा के दस और सपा के दो सदस्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: संदिग्‍ध परिस्थितियों में सपा MLC के फ्लैट में गोली चलने से युवक की मौत, बर्थडे पार्टी के दौरान हुई घटना

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों में भाजपा की तरफ से सबसे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मण आचार्य, महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, अश्विनी त्यागी, सुरेंद्र चौधरी, धर्मवीर प्रजापति, अरविंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान सपा के सदस्य व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अलावा भाजपा के सलिल विश्नोई शपथ लेने नहीं पहुंचे। हालांकि बाद में भाजपा के सलिल विश्नोई को सभापति कक्ष में शपथ दिलाई गई।

यह भी पढ़ें- UP विधान परिषद में BJP के दस व सपा के दो सदस्‍य निर्विरोध हुए निर्वाचित

यूपी विधान परिषद में कुंवर मानवेंद्र सिंह दूसरी बार प्रोटेम सभापति नियुक्त हुए हैं। इससे पहले वह छह मई, 2002 से दो अगस्त 2004 तक प्रोटेम सभापति रह चुके हैं। प्रोटेम सभापति के तौर पर उन्होंने विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। इसकी शुरुआत उन्होंने सपा के नवनिर्वाचित सदस्य अहमद हसन को रविवार को ही अपने कार्यालय कक्ष में शपथ दिलाकर की थी। अहमद हसन को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष भी नियुक्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- भाजपा MLC मानवेंद्र सिंह विधान परिषद के कार्यकारी सभापति नियुक्‍त, राज्यपाल ने दिलाई शपथ