विधानसभा के सामने एक ही परिवार के सात लोगों ने किया आत्‍मदाह का प्रयास, पुलिस व दबंगों से परेशान होकर उठाया कदम

आत्‍मदाह का प्रयास
पीड़ि‍त परिवार के सदस्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ में विधानसभा के सामने शुक्रवार को तीन महिलाओं समेत एक ही परिवार के सात लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की। ये लोग खुद पर तेल डालकर आग लगाने ही वाले थे कि समय रहते ही पुलिस ने उन्‍हें देख लिया और बड़ी घटना होने से बचा लिया। पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की।

इस संबंध पुलिस उपायुक्त (मध्य) सोमेन बर्मा ने बताया कि हरदोई के धन्नूपुरवा के रहने वाले एक परिवार के सदस्‍यों ने शुक्रवार को विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशि‍श की। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्‍हें पकड़ लिया और ऐसा करने से रोका। परिवार का कोई भी सदस्‍य आग नहीं लगा सका।

यह भी पढ़ें- नाका पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा, महिला ने विधानसभा के सामने खाई नींद की गोलियां

पीड़ि‍त परिवार के सदस्‍य राजाराम ने आरोप लगाया है कि वह जिस मकान में रहते हैं, उस पर कुछ दबंग लोग कब्जा करना चाहते हैं। हरदोई में पुलिस से शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परेशान होकर इन लोगों ने जान देने का फैसला लिया था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

आत्‍मदाह का प्रयास

जेसीपी नवीन अरोरा ने मीडिया को बताया कि पीड़ित परिवार का आरोप गांव के ही दबंग मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। कामिनी कनौजिया, शिशिर कुमार वर्मा और अन्य लोग कब्जा करने को लेकर परेशान कर रहे हैं। साथ ही पीड़ित परिवार ने ये भी बताया कि प्रधान द्वारा जमीन 40 साल पहले दी गई थी।

इस मामले में हरदोई दीवानी में दो साल से मुकदमा चल रहा है। आरोप है कि राजस्व अधिकारियों ने भी मामले में कोई मदद नहीं की। जेसीपी का कहना मामले में हरदोई जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सरकारी सिस्‍टम से परेशान युवक ने विधानसभा गेट के सामने लगाई खुद को आग, भर्ती