उत्‍तर प्रदेश में सामने आए COVID-19 के 21 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर हुई 431

कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस का कहर शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश में अन्‍य दिनों की अपेक्षा काफी कम देखने का मिला। आज केजीएमयू के अलावा अन्‍य जनपदों से आयी रिपोर्ट के अनुसार कुल 21 नए मामले सामने आएं हैं।  साथ ही उत्‍तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्‍या 431 हो गयी है। जबकि अब तक चार संक्रमितों की इसके चलते मौत हो चुकी है।

शुक्रवार को केजीएमयू से आयी रिपोर्ट के अनुसार कुल पांच संक्रमितों का पता चला है। सभी संक्रमित आगरा के हैं, जिनका उपचार भी आगरा में ही चल रहा है। इसकी पुष्टि के साथ ही आगरा में अब कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 88 लोग हो गए हैं। आगरा इस मामले में यूपी में पहले नंबर पर है।

यह भी पढ़ें- KGMU की जांच में मिलें 27 नए पॉजिटिव, यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 410, अब तक चार की मौत

वहीं मेरठ से आयी रिपोर्ट के अनुसार आज वहां भी छह नए मामलों का पता चला है। जिसके चलते अब अकेले मेरठ में सक्रमितों की कुल संख्‍या 44 हो गयी है। इन 11 मामलों के अलावा आज यूपी से दस अन्‍य नए संक्रमितों का भी पता चला है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, उत्‍तर प्रदेश के 15 जिलों के हॉट स्‍पॉट आज रात से पूरी तरह सील

आज शाम लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक यूपी के 40 जिलों से कुल 431 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, इनमें से 32 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- #Lockdown: सन बाथ लेते हुए सनी लियोनी ने इंस्‍टा पर शेयर की हॉट तस्‍वीरें, पूछा 12वें दिन की गर्मी…

अमित मोहन ने आगे बताया कि कुल पॉजिटिव पाए गये मरीजों में 246 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं। पूरे प्रदेश में 9,442 आइसोलेशन बेड तथा 1,2119 क्वारेंटाइन बेड पूरी तरह से तैयार हैं। इसके अलावा 8,671 लोगों को मेडिकल क्वारेंटाइन में रखा गया है। वहीं अब तक 9,041 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 8,250 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा बयान, कोरोना का एक भी केस बचा तो हम 15 अप्रैल तक लॉकडाउन खोलने की स्थिति में नहीं होंगे

नीचें देखें गुरुवार को किस जिलें में थे कितने संक्रमित

गुरुवार को उत्‍तर प्रदेश के 40 जिलों के कुल 410 संक्रमितों में से आगरा में 83, नोएडा में 63, मेरठ में 38, लखनऊ में 29, गाजियाबाद में 25, सहारनपुर में 20, शामली में 17, फिरोजाबाद में 11, सीतापुर में दस, कानपुर नगर व वाराणसी में नौ-नौ, बुलंदशहर व बस्‍ती में आठ-आठ, प्रतापगढ़, बरेली व महाराजगंज में छह-छह, गाजीपुर, बागपत व रामपुर में पांच-पांच, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, आजमगढ़, हाथरस व मुजफ्फरनगर में चार-चार, हापुड़ में तीन, पीलीभीत, हरदोई, बांदा, मिर्जापुर, रायबरेली, औरैय्या, कौशांबी, मथुरा व अमरोहा में दो-दो जबकि मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज व बदायूं के एक-एक संक्रमित शामिल थे। वहीं आज मेरठ के छह व आगरा के पांच नए मामले समेत यूपी से सामने आए कुल 21 पॉजिटिव की वजहें से इनकी टोटल संख्‍या शुक्रवार शाम तक 431 हो गयी थी।

यह भी पढ़ें- CM योगी का निर्देश लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई, हॉट स्‍पॉट वाले इलाकों के लिए भी कहीं ये बातें