आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ चिड़ियाघर में दरियाई घोड़ा द्वारा सफाई कर्मी सूरज की जान लेने के बाद आज वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने जू का औचक निरीक्षण किया। राज्य मंत्री ने वन्यजीवों के बाड़ों की सुरक्षा-व्यवस्था और चाक-चौबंद करने के निर्देश दिये। यह भी कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ कर्मचारियों की भी सुरक्षा के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करें। वन मंत्री ने अफसरों को आज चेतावनी देते हुए भी कहा कि अगर भविष्य में फिर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हुई तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूरज की पत्नी को मिलेगी संविदा पर नौकरी
अरुण सक्सेना ने चिड़ियाघर में दरियाई घोड़ा के हमले में जान गंवाने वाले कर्मी सूरज की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने के लिए भी जू निदेशक को निर्देश दिये। साथ ही डब्ल्यूटीआइ व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ एजेन्सियों और लेबर डिपार्टमेंट से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर में साफ-सफाई के बेहतर से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। वन मंत्री जू में स्थित जानवरों के बाड़ों का निरीक्षण करते हुए कहा निर्देश दिया कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए बनी बैरीकेटिंग को ठीक कराएं। कहीं से कोई भी बैरीकेटिंग टूटी नहीं होनी चाहिए।
दरियाई घोड़ा के उग्र होने की जांच चिकित्सक से कराएं
वन मंत्री ने इस दौरान दावा किया कि राज्य सरकार वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ इनकी देख-भाल में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति भी बेहद संवेदनशील है। उन्होंने की विशेषज्ञों की देख-रेख में ही कर्मचारियों को बाड़े में जाने की अनुमति दी जाये और दरियाई घोड़े के उग्र होने की जांच चिकित्सक से कराई जाय। साथ ही समय-समय पर सभी वन्यजीवों का चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाता रहे।