आरयू ब्यूरो, वाराणसी। वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हैलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग कराई गयी है। जिसमें सीएम सहित सभी सुरक्षित हैं। दरअसल पुलिस लाइन ग्राउंड से उड़ान भरने के बाद पिसौर पुल के पास आसमान में सीएम योगी के हेलिकॉप्टर में बर्ड हिट हुआ है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे। जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित और शिलान्यास की जाने वाले परियोजनाओं की जानकारी लेने के साथ ही कानून-व्यवस्था की समीक्षा की थी।
इसके बाद वह स्थलीय निरीक्षण करते हुए काशी विश्वनाथ धाम में जारी निर्माण कार्य का जायजा लेने और दर्शन-पूजन करने गए थे। आज सुबह नौ बजे के लगभग वह लखनऊ जाने के लिए सर्किट हाउस से पुलिस लाइन ग्राउंड के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस-वे पर विमान की आपात लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित
सीएम योगी का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन ग्राउंड से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद वापस लैंड किया, तो पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। सीएम नीचे उतरे तो पता लगा कि पिसौर पुल के समीप 1550 फीट की ऊंचाई पर आसमान में एक पक्षी हेलिकॉप्टर से टकरा गया था।