आरयू ब्यूरो, वाराणसी। वाराणसी पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 50 नेता-कार्यकताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बिना अनुमति के कांग्रेस नेता व अन्य कार्यकर्ताओं ने पोल खोल यात्रा निकाली थीं, जिससे सार्वजनिक मार्ग यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई। इस मामले में काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी विकल शाण्डिल्य की तहरीर पर सिगरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस संबंध में सिगरा इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने मीडिया को बताया की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, धर्मेन्द्र तिवारी, फसाहत हुसैन, प्रमोद पाण्डेय, गुलशन अली, शतनाम सिंह, अशोक कुमार सिंह, अकील अंसारी व 50 लोगों ने सार्वजनिक मार्ग को पूर्ण रूप से बाधित कर नारेबाजी करते हुए इंग्लिसिया लाइन से साजन तिराहे के तरफ बढ़ रहे थे। इनके इस कृत्य से जाम में एंबुलेंस और रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड पर आने जाने वाले व्यक्ति अनावश्यक रुप से फंस गए।
यात्रा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों को उजागर करना
वहीं मुकदमा दर्ज होने पर कांग्रेस ने कहा है कि सावन शुरू होने से ठीक एक दिन पहले वाराणसी में निकली ‘पोल खोल यात्रा’ का उद्देश्य भगवान शिव के दर्शन करने दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को हो रही अव्यवस्थाओं और परेशानियों को उजागर करना था।
नहीं डरने वाले कांग्रेसजन
वहीं योगी सरकार पर निशाने पर लेते हुए कांग्रेस ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने इस जनहित अभियान के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया। यह साफ दिखाता है कि सरकार हर उस आवाज़ को दबाना चाहती है जो जनता के हक़ की बात करती है। शायद भाजपा सरकार भूल चुकी है कि कांग्रेसजन डरने वाले नहीं हैं। हम जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाते रहेंगे, चाहे इसके लिए किसी भी दबाव या साजिश का सामना क्यों न करना पड़े।
दरअसल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय दस जुलाई की शाम को अपने समर्थकों के साथ वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने जलभराव और अन्य समस्याओं को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला था। आज इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सिगरा थाने में अजय राय सहित दस नामजद और करीब 40 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अव्यवस्था फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में कांग्रेस निकालेगी ‘किसान-मजदूर सम्मान न्याय यात्रा’, बीजेपी सरकार कर रही दमन: अजय राय
गौरतलब है कि दस जुलाई की शाम को अजय राय अपने समर्थकों के साथ कैंट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। उन्होंने हाल ही में नाइट मार्केट पर की गई बुलडोजर कार्रवाई के स्थान पर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद जलभराव और अन्य जनसुविधाओं की कमी को लेकर योगी सरकार की आलोचना की। साथ ही आरोप लगाया कि प्रशासन के भ्रष्ट और मनमाने रवैये के कारण वाराणसी की जनता परेशान है। लोग बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हैं। इस दौरान उन्होंने जलभराव और अधूरे पड़े कार्यों को भी उजागर किया।