वाराणसी व प्रयागराज जा रही फ्लाइट डायवर्ट, लखनऊ एयरपोर्ट पर करानी पड़ी दोनों की इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो फ्लाइट

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडिगो के दो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। एक फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी तो दूसरी प्रयागराज जा रही थी। वाराणसी वाली फ्लाइट को वाराणसी के करीब पहुंचते ही पायलट को सूचना मिली कि यहां मौसम खराब है और फ्लाइट को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। ये फ्लाइट सुबह 6:45 बजे लखनऊ में लैंड हुआ।

वहीं प्रयागराज वाली फ्लाइट को भी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने के बाद लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली और उसे भी लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। ये फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 1:15 बजे उतरा और फिलहाल खड़ा है। इन दोनों विमानों के पायलट से बताया गया कि लैंडिंग पॉसिबल नहीं है। इसके बाद पायलट ने अमौसी एयरपोर्ट अथॉरिटी से कॉल मांगे।

92 यात्री को वाराणसी ले जा रही थी फ्लाइट

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-2211 दिल्ली से सुबह 4:50 बजे टेकऑफ हुई। वाराणसी के करीब पहुंचने पर पायलट को वहां से मौसम खराब होने की सूचना मिली। पायलट ने अमौसी एयरपोर्ट से कॉल मांगकर क्लियरेंस लिया। इसके बाद लखनऊ की ओर डायवर्ट कर दिया। लखनऊ में सुबह 6:42 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कर दी गई।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली से 161 यात्रियों को लेकर उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट में आई खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

अमौसी एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो के इस विमान में छह क्रू और 86 यात्री सवार थे। मौसम खराब होने चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर एटीसी से लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली। साथ ही बता दिया गया कि यहां अभी लैंडिंग नहीं की जा सकती। विमान ने एयरपोर्ट के पास 5 चक्कर लगाए। उसके बाद लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान आकर डेढ़ घंटे खड़ा रहा। सवार सभी 92 यात्री विमान में ही बैठे रहे।

इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-5076 दोपहर 12:20 बजे प्रयागराज पहुंचती है। दिल्ली से 10:55 बजे रवाना होकर यह उड़ान प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंची, लेकिन लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। इसे भी लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर करीब 1:15 बजे उतरा।

यह भी पढ़ें- नेपाल में अस्थिरता के बीच काठमांडू जा रही इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग