आरयू संवाददाता, लखनऊ। अगर फेसबुक पर खूबसूरत विदेशी युवतियों के प्रोफाइल देख आपका दिल भी बहक जाता है तो सावधान हो जाएं। सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर ठगी का एक मामला आज फिर सूबे की राजधानी लखनऊ में सामने आया है। फेसबुक पर अंजान युवती को दोस्त बनाना मड़ियांव इलाके के एक युवक को उस समय भारी पड़ गया, जब युवक से खुद को विदेशी बताने वाली युवती ने फेसबुक पर दोस्ती व वीडियो कॉल पर बात करने के बाद उससे करीब डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। युवती की बातों व अदाओं में उलझे युवक ने ठगी का अहसास होने पर अब मड़ियांव कोतवाली में उसके खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मड़ियांव पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ही अहलादपुर निवासी कमलेश कुमार को एक महीना पहले फेसबुक पर बेला मार्गन नामक युवती प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे कमलेश ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद दोनों के बीच मैसेंजर व व्हॉट्सऐप के जरिए चैटिंग होने लगी। इस बीच युवती ने खुद को ब्रिस्टल लंदन निवासी फैशन डिजाइनर बताने के साथ ही कई बार वीडियो कॉलिंग भी की। युवती की बातों में फंसकर कमलेश ने उसपर भरोसा करना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान
इस बीच युवती ने कमलेश से भारत आकर मिलने का झांसा भी दिया था। कमलेश ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि हाल ही में उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद का परिचर मुंबई एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारी चंद्रवती के रूप में दिया।
फर्जी अधिकारी ने कमलेश को झांसे में लेते हुए बताया कि आपकी महिला मित्र बेला मार्गन एयरपोर्ट पर 50 हजार पाउंड के ड्रॉफ्ट के साथ पकड़ी गईं हैं। जिसे भारतीय करेंसी में बदलने के लिए उसके पास रुपये नहीं है। रौब जमाने के बाद फर्जी कस्टम अफसर ने बेला मार्गन से कमलेश की बात कराई तो बेला ने उसे अपना दुखड़ा सुना दिया। बेला के जाल और वीडियो कॉल के बाद फंसे कमलेश ने ठगी का अंदाजा भी नहीं लगाया था कि बेला के बताए बैंक खातें में उसने 1,46,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
फिर की एक लाख 90 हजार की मांग, लेकिन…
वहीं कमलेश से पैसे एंठने के बाद ठगों का लालच बढ़ गया और उन्होंने एक बार टैक्स के बहाने से उससे एक लाख 90 हजार रुपए की मांग करने लगी, लेकिन इस बार कमलेश को शक हो गया और उसने पैसा भेजने से इंकार करने के साथ ही मामले के बारे में छानबीन को तो उसे खुद के ठगे जाने का पता चला, जिसके बाद उसने अपना माथा पीट लिया। इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए बेला मार्गन के बारे में पता लगाया जा रहा है।