विधानसभा में CM योगी का विपक्ष को जवाब, ‘यूपी में कर्फ्यू न दंगा, सबकुछ चंगा’

विधानसभा
विधानसभा में बोलते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे और अंतिम दिन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए आक्रामक रुख अपनाया। सदन की कार्यवाही के दौरान योगी ने सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को निशाने पर लिया और कहा कि प्रदेश में अब न तो दंगा है और न ही अराजकता। कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष का दुष्प्रचार पूरी तरह निराधार है।

साथ ही कहा कि सपा सरकार के समय प्रदेश में अराजकता, भय और दंगे आम बात थे, जबकि आज यूपी में न कर्फ्यू है और न ही दंगा। “अब सब कुछ चंगा है,” वहीं तंज कसते हुए कहा कि दंगा कैसे होता है और उसका उपचार क्या है, यह बरेली के मौलाना से पूछ लीजिए।

साथ ही सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आपकी पार्टी से चुनी गईं पूजा पाल को भी आप न्याय नहीं दिला पाए। सीएम ने आरोप लगाया कि माफियाओं के सामने झुकना सपा की मजबूरी थी। “आप में हिम्मत नहीं थी कि गुंडों और माफियाओं के सामने खड़े होकर एक गरीब बेटी को न्याय दिला सकें। क्या वह पीडीए का हिस्सा नहीं थीं?” योगी ने दो टूक कहा कि बेटी चाहे किसी भी दल से जुड़ी हो, न्याय हर हाल में मिलेगा।

भर्ती व्यवस्था बिगाड़ने में वे ‘मास्टर’ थे

वहीं सपा शासनकाल की भर्ती प्रक्रियाओं पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उस दौर में योग्य नौजवान प्राथमिकता में नहीं थे। साथ ही शिवपाल यादव का नाम लेते हुए कहा कि भर्ती व्यवस्था को बिगाड़ने में वे ‘मास्टर’ थे और इसमें उन्होंने पीएचडी कर रखी थी। योगी ने दावा किया कि आज यूपी का युवा पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए नौकरी पा रहा है, इसी उद्देश्य से शिक्षा आयोग में रिटायर्ड डीजीपी को नियुक्त किया गया है। योगी ने कहा कि जिस तरह माफिया की कमर तोड़ी गई, उसी तरह नकल माफिया को भी खत्म किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा परिसर में सपा का प्रदर्शन, कोडीन कफ सिरप मामले में सरकार पर लगाए आरोप, की जमकर नारेबाजी

आगे कहा कि “आदत आपने बिगाड़ी थी, जब कोई हेकड़ी दिखाता है तो हम उसकी हेकड़ी ठीक करते हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का काम सज्जनों को सुरक्षा देना और दुर्जनों को ठिकाने लगाना है। इसके अलावा योगी ने भागवत गीता का श्लोक “परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्” पढ़ते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य साधुओं की रक्षा और दुष्टों का विनाश है। इसके बाद उन्होंने कहा- “मैं यहां भजन करने नहीं बैठा हूं। अगर भजन करना होता तो हमारे पास मठ है।”

बिजली को लेकर विपक्ष ने की नारेबाजी

इससे पहले सपा विधायक रागिनी सोनकर ने ऊर्जा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री दावा करते हैं कि पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिल रही है, जबकि किसान परेशान हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भी कान में आकर बताते हैं कि 14 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल रही। उन्होंने वित्त मंत्री से ऐसा ‘चश्मा’ देने की बात कही, जिससे विपक्ष को भी बिजली दिखाई दे सके। वहीं सदन में एक्यूआइ को लेकर भी तीखी बहस देखने को मिली। सपा विधायक ने दावा किया कि कानपुर का एक्यूआइ 400 पार है, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें टोका। महाना ने कहा कि आप गुमराह न करें, कानपुर का एक्यूआइ सौ के पार नहीं है। मोबाइल निकालकर चेक करिए। इसके बाद विपक्ष ने सदन में जमकर नारेबाजी की।

जिसका जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिजली उत्पादन ढाई गुना बढ़ा है और जौनपुर सहित सभी जिलों में वितरण हो रहा है। उन्होंने कहा- “बदलापुर विधायक को बिजली दिख रही है, आपको नहीं। आपको बिजली से नहीं, भगवान राम से दिक्कत है।”

यह भी पढ़ें- मानसून सत्र के पहले दिन यूपी विधानसभा में गूंजा महंगाई-बेरोजगारी व वोट चोरी का मुद्दा, विधायकों ने किया प्रदर्शन