आरयू वेब टीम। हरियाणा के पूर्व मंत्री और हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा की मुश्किल अभी खत्म नहीं हुई है। कुछ दिनों की राहत के बाद अब उनके सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। हाल में उन्हें बहुचर्चित गीतिका शर्मा सुसाइड केस से बरी किया गया था, लेकिन अब उनपर ईडी ने अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। दरअसल, गोपाल कांडा के घर पर ईडी ने दबिश दी है।
आज सुबह से ही कांडा के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। ईडी की टीम कांडा के गुरुग्राम स्थित मकान व एमडीएलआर ऑफिस में रिकॉर्ड खंगाला। बताया जा रहा है की टीम को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली है। जिसके बाद रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले गीतिका शर्मा सुसाइड केस से बरी होने के बाद गोपाल कांडा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे थे। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं की उन्हें मौजूदा भाजपा सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल पर ED ने कसा शिकंजा, घर पर टीम ने की छापेमारी
बता दें कि कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया हैं और उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार को बाहर से समर्थन दे रखा है। वहीं, उनके भाई गोविंद कांडा पहले से ही भाजपा के नेता हैं, जो भाजपा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। फिलहाल, ईडी की इस कार्रवाई पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।