विपक्षी एकता भाजपा के लिए सिरदर्द, योगी का ‘भारत बंद’ को विपक्ष की हताशा कहना हास्यास्पद

बुलंदशहर हिंसा
डॉ. मसूद अहमद। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस व सहयोगी दलों द्वारा किए गए ‘भारत बंद’ को विपक्ष की हताशा बताने वाले मुख्‍यमंत्री के बयान पर आज राष्‍ट्रीय लोकदल ने पलटवार किया है। साथ ही पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें- हताश और निराश विपक्ष अपना रहा भारत बंद जैसे नकारात्‍मक तरीके: योगी

रालोद के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने मंगलवार को योगी आदित्‍यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भारत बंद को विपक्ष की हताशा कहना हास्यास्पद है, क्योंकि हर कोई जानता है कि विपक्षी एकता ही भारतीय जनता पार्टी का सिरदर्द बन चुकी है।

समाप्‍त हो चुकी है जनता की आर्थिक उत्‍पीड़न सहने की ताकत

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने दावा करते हुए आज कहा कि अब प्रदेश की जनता की आर्थिक उत्पीड़न सहने की ताकत समाप्त हो चुकी है। जिसकी एक झलक कल ‘भारत बंद’ में देखने को भी मिली है। विपक्षी एकता भारी जन समर्थन के साथ सड़कों पर उतरकर भाजपा और उसकी सरकार की किसान, मजदूर और नौजवान विरोधी नीतियों का आगे भी विरोध करेगी।

भाजपा नेताओं की नींद हुई हराम

उन्‍होंने हमला करते हुए आगे कहा कि विगत वर्ष में हुए 28 चुनावों में से भाजपा सिर्फ एक चुनाव जीत सकी है, जिसकी वजह से अब भाजपा नेताओं की नींद हराम हो गयी है। जिसका असर उनके अनियंत्रित भाषणों में भी दिखाई देने लगा है।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में बीजेपी को झटका, कैराना में RLD तो नूरपुर में जीती सपा

डीजल के दामों से बढ़ रही मंहगाई, गृहणियों का बजट भी गया बिगड़

मोदी सरकार की नीतियों पर बात करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि डीजल के बढ़ते दामों की वजह से मंहगाई भी लगातार बढ़ रही है। ट्यूबवेल विहीन किसानों की सिंचाई मंहगी हो गयी, जबकि ट्यूबवेल वाले किसानों का बिजली का बिल बेतहाश बढ़ता जा रहा है। वहीं घरेलू गैस की कीमतों ने गृहणियों का बजट बिगाड़ दिया है। साथ ही रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्‍तर तक जा पहुंची है। इन सबके लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार की गलत नीतियां ही जिम्‍मेदार है।

यह भी पढ़ें- रालोद की मांग नाम बदलने की जगह अटल जी के नाम से बड़े संस्थानों एवं उद्योगों की जाए स्‍थापना

दूसरे देशों को 34 रुपए प्रति लीटर सप्‍लाई किया जा रहा पेट्रोल

इसके अलावा पेट्रोल की कीमतों पर मीडिया से बात करते हुए मसूद अहमद बोले कि भारत दूसरे देशों को मात्र 34 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल सप्‍लाई कर रहा है। वहीं पीएम और केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश की ही जनता 80 से 88 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल खरीदने को मजबूर हो रही है। जबकि इसी जनता ने साल 2014 में काफी उम्‍मीद और भरोसे के साथ देश में भाजपा की सरकार बनायी थी, लेकिन मोदी सरकार ने अपनी नीतियों से जनता के भरोसे पर कुठाराघात किया है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा का घेराव करने जा रहे रालोद कार्यकर्ताओं से पुलिस की धक्‍का-मुक्‍की, फूंका सीएम का पुतला