वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी ने छेड़ा अभियान, वेबसाइट लाॅन्च व नंबर जारी कर जनता से की मुहिम से जुड़ने की अपील

वोट चोरी
वेबसाइट लाॅन्च करते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ एक व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत उन्होंने एक वेबसाइट लॉन्च की है और जनता से चुनाव में गड़बड़ियों के खिलाफ इस मुहिम में शामिल होने की अपील की है। साथ ही राहुल गांधी ने जनता से वेबसाइट के माध्यम से मिस्ड कॉल कर समर्थन करने को कहा।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है। चुनाव आयोग से हमारी मांग स्पष्ट है। पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका स्वतंत्र ऑडिट कर सकें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वेबसाइट http://votechori.in/ecdemand पर जाकर या 9650003420 पर मिस्ड कॉल देकर इस मांग का समर्थन करें।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा खुलासा, प्रजेंंटेशन देकर बताया चुनावों में पांच तरीकों से हुआ जनता का वोट चोरी

राहुल गांधी के इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने सार्वजनिक रूप से अपने समर्थन का ऐलान किया। प्रतीक पाटिल ने कहा, “मैं #VoteChori के खिलाफ हूं और चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची की राहुल गांधी की मांग का समर्थन करता हूं।”मोहम्मद शादाब खान ने कहा, “मैं #VoteChori के खिलाफ खड़ा हूं। मैं राहुल गांधी की मांग का समर्थन करता हूं।”एक अन्य यूजर संजय सिंह ने दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा मेरा समर्थन आपको है सर।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का दावा, वोट चोरी करवा रहा चुनाव आयोग, हमारे पास एटम बम जैसा सबूत, फटा तो नहीं दिखेगा ECI