सुप्रीम कोर्ट की हरि झंडी के बाद भी गुजरात में नहीं रिलीज होगी पद्मावत, वजह जानकर जाएंगे चौंक

पद्मावत

आरयू वेब टीम। 

लंबे समय से विवादों में फंसी संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावती बदला नाम पद्मावत की मुश्‍किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यह हालात तब है जब देश की सबसे बड़ी अदालत ने खुद ही इस फिल्‍म की रिलीज में आ रही अड़चनों को किनारें करते हुए प्रतिबंधित राज्‍यों में भी उसे रिलीज करने का फैसला सुनाया है।

वहीं अब करणी सेना की धमकियों और तोड़फोड़ के चलते गुजरात के मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन में दहशत है जिसके चलते आज उन्‍होंने यह घोषणा कर दी है कि वह गुजरात के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्‍म रिलीज नहीं करेंगे।

 यह भी पढ़ें- कई राज्‍यों में बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पद्मावत के निर्माता

मीडिया से बात करते हुए गुजरात मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन के डायरेक्‍टर, राकेश पटेल ने कहा है कि ‘हमने तय किया है कि हम पूरे गुजरात में यह फिल्‍म रिलीज नहीं करेंगे। सभी डरे हुए हैं, कोई भी मल्‍टीप्‍लेक्‍स इससे नुकसान या परेशानी नहीं उठाना चाहता। उन्‍होंने आगे कहा कि आखिर हम यह नुकसान क्‍यों उठाएं?’

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोली करणी सेना पद्मावती में लगा है दाऊद का पैसा

एसोसिएशन के फैसले के बाद अब यह सवाल उठना शुरू हो गएं हैं कि क्‍या सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी देश में इस तरह का माहौल बन सकता है कि लोग दहशत में आकर खुद ही पीछे हटने लगें।

यह भी पढ़ें- SC से ‘पद्मावत’ को हरी झंडी, करणी सेना-राजपूत समाज ने आदेश को बताया भावनाओं के ठेस पहुंचाने वाला