निरीक्षण के दौरान वॉशरूम के बाहर कैमरा देख भड़के मंत्री ने दिए FIR के निर्देश

कैमरा
निरीक्षण करते परिवहन मंत्री व साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। शनिवार को चारबाग बस अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे परिवहन राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने वॉशरूम के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा देखकर भड़क गए। मंत्री ने इसे बड़ी कारस्‍तानी मानते हुए शौचालय संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।

साथ ही मंत्री ने रोडवेज को अब तक इस ओर ध्‍यान नहीं देने के लिए इस पर फटकार लगाई। वहीं परिवहन मंत्री लोगों की प्राइवेसी का ध्‍यान रखते हुए वहां की दीवार भी ऊंची कराने को कहा। सीसीटीवी कैमरों की संख्‍या नौ जानने के बाद भी स्‍वतंत्र देव ने हैरानी जताई उन्‍होंने कहा कि यहां इतने कैमरों की कोई जरूरत ही नहीं है।

यह भी पढ़े- योगी का फरमान आज से मंत्री-अफसरों की लाल-नीली बत्‍ती व सायरन पर रोक

तय समय से करीब दो घंटे लेट अपरान्‍ह 12 बजे प्रमुख सचिव अराधना शुक्‍ला के साथ बस अड्डे पहुंचे परिवहन मंत्री बंद पड़े सीलिंग पंखे को देख भी नाराजगी जाहिर की।

मीडिया से नाराज दिखे प्रधान प्रबंधक

अपनी गड़बडि़यों को छिपाने और मंत्री से बेइज्‍जत होने की बात बाहर न जाए इसके लिए परिवहन निगम के अफसर भी तैयार दिखे। मंत्री के दौरे की कवरेज रोकने के लिए परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक अनघ मिश्रा ने तो वहां पत्रकारों की मौजूदगी पर ही सवाल उठा दिए। उन्‍होंने पत्रकारों से पूछ लिया कि आप लोग बिना बुलाए यहां कैसे आ गए। मीडिया को मंत्री के निरीक्षण से दूर रखने के लिए परिवहन निगम के अफसरों ने हर संभव कोशिश की।

यात्रियों को भी हुई दिक्‍कत

परिवहन मंत्री की नाराजगी से बचने के लिए अफसरों ने उनकी कारों के लिए बसों के प्‍लेटफार्म को ही खाली करा दिया। इसके चलते भीषण गर्मी में यात्री बसों को ढूंढते और इसके लिए जिम्‍मेदारों को कोसते नजर आए।

यह भी पढ़ें- …जब योगी के मंत्री भ्रष्टाचार परखने के लिए JPNIC में सीढि़यों से चढ़ गए 18 मंजिल