आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा। कहीं बारिश तो कहीं लू के थपेड़ों ने लोगों की मुश्किल बढ़ा रखी है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 29 जिलों में बारिश अलर्ट जारी किया है। साथ ही पूर्वी यूपी के 20 जिलों में दो दिन तक हीटवेव की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, केरल में मानसून लेट पहुंचने के कारण इसका असर यूपी में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की बारिश दस जुलाई के बाद ही यूपी में होने की उम्मीद है। अगले 48 घंटों में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने के भी आसार हैं। प्रदेश में औसतन तापमान 40 डिग्री के पार रहने की संभावना है।
40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि यूपी के 29 जिलों में तेज आंधी संग झमाझम बारिश की उम्मीद है। जबकि 20 जिलों में हीटवेव चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्ट यूपी के फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस औरैया तथा इसके आस-पास के इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है। अगले 48 घंटों में कुछ स्थानों पर बिजली कड़कने के भी आसार हैं।
यह भी पढ़ें- IMD का अलर्ट, यूपी के 18 जिलों में चलेगी हीटवेव, कई अन्य इलाकों में पांच दिनों तक होगी छिटपुट बारिश
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में गुरुवार से तीन दिन तक हीट वेव का असर देखा जाएगा। आठ से दस जून तक हीट वेव का असर रहेगा और मौसम का रुख बदलेगा। 11 और 12 जून से फिर मौसम बदलने की शुरूआत होगी, जबकि बरेली में इस सप्ताह और भी भीषण गर्मी पड़ेगी।