मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक पूरे यूपी में बारिश की जताई संभावना, जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग का अनुमान
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग की ये खबर राहत पहुंचाने वाली हो सकती है। अगले पांच दिनों के मौसम का अनुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश की कमी का ये सिलसिला 18 जुलाई से खत्म हो सकता है। 18 जुलाई से पूरे यूपी में बारिश की संभावना जताई गयी है।

यहां तक कि 18 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है, इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। साथा ही इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के खतरे के प्रति भी विभाग ने लोगों को चेताया है। वहीं आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि शुक्रवार से प्रदेश में मौसम बदल सकता है। जहां राजधानी लखनऊ में आंशिक बादल छाएंगे वहीं प्रदेश भर में छिटपुट बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड की सीमा से लगे जिलों में भी देखने को मिल रहा है, लेकिन ऐसे जिलों में फिलहाल बारिश का अनुमान जाहिर नहीं किया गया है। यदि मौसम विभाग का अनुमान सटीक साबित हुआ तो लखनऊ के आसपास के जिलों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- यूपी के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे में प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून

वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे के सिर्फ दो जिलों में ही बारिश दर्ज की गयी, जोकि मामूली है। हमीरपुर में चार मिलीमीटर और रायबरेली में तीन मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी। तापमान की बात करें तो गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान ज्यादातर जिलों में 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। दो तीन जिलों में ये 40 डिग्री के नजदीक पहुंचा था। बारिश की कमी के यही हालात कायम रहे तो न सिर्फ गर्मी बढ़ेगी बल्कि उमस का संकट भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान, लखनऊ समेत कई जिलों में होगी बारिश