यूपी में भी दिखेगा बिपरजॉय का असर, 13 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

आंधी-बारिश का अलर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चक्रवात बिपरजॉय के असर से उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी के 13 जिलों में आंधी-बारिश के आसार व पूर्वी यूपी के आठ शहरों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। यूपी मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। यूपी मौसम विभाग के अनुसार, बिपरजॉय के असर के कारण प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों में राजधानी समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश जैसी स्थिति बनेगी।

वही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार को भी लू की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 17 जून से धूल भरी हवाएं और बादल-बिजली का असर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में रहेगा, लेकिन 18 को हवा की रफ्तार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही 19 जून को भी कमोबेश ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं, जबकि दक्षिणी,पश्चिमी हवाएं नमी लेकर आ रही हैं, जो नम हवाएं यूपी में प्री मानसून बारिश कराएंगी। 18 जून से प्री-मानसून बारिश शुरू हो सकती है, हालांकि कानपुर मंडल में प्री-मानसून का असर 20 से 21 जून तक आएगा।

यूपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके प्रभाव से शनिवार से प्रदेशभर में मौसम का रुख बदलेगा। पश्चिमी और दक्षिणी प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ क्षेत्र बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी में मौसम गर्म रहेगा। इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान ब‍िपरजॉय का असर रव‍िवार से देखने को म‍िलेगा। रविवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के भी आसार हैं। यूपी में 30 जून तक मानसून दस्तक देता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सहित प्रदेशभर में दिन-रात गर्मी का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया लू का यलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, संभल, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, जालौन, झांसी और ललितपुर में आंधी के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं, वही पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार भी हैं, जबकि अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, संतकबीर नगर और बलिया में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।

रविवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों समेत सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, ललितपुर के आसपास इलाकों और गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर के आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज चमक और बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- सीतापुर-बरेली सहित 20 जिलों में होगी बारिश, यूपी के 13 शहरों में मौसम विभाग ने हीटवेव का भी जारी किया अलर्ट