बिजली कटौती पर शिवपाल ने योगी सरकार को घेरा, ”जनता महंगी बिजली व आपूर्ति के नाम पर अब नहीं झेलेगी शोषण”

जीतकर कर दलाली
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती की समस्या से जनता परेशान है। योगी सरकार तरह-तरह के दावे कर रही तो विपक्ष लगातार उसपर हमलावर है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बिजली कटौती के मामले पर योगी सरकार को घेरा है। शिवपाल ने कहा है कि यह बिजली आने वाले समय में सबक सिखाएगी।

शिवपाल यादव ने ट्वीट कर बिजली कटौती के मसले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि ये ‘बिजली’ आने वाले समय में सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्रों में सबक सिखाने का काम करेगी। जनता ‘महंगी बिजली’ और ‘बिजली आपूर्ति’ के नाम पर अब और शोषण नहीं झेलेगी।

एक प्रकार से शिवपाल ने यूपी की भाजपा सरकार के विधायकों और अन्य जन प्रतिनिधियों को क्षेत्र में जाने पर सबक सिखाने की बात कही है। इस मामले को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। शिवपाल यादव के ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स भी योगी सरकार पर अपनी भड़ास निकाल रहें हैं।

दरअसल, लखनऊ के बाहरी इलाकों में पिछले 36 घंटे के दौरान पावर कट की समस्या गहरा गई है। राजधानी की गोमतीनगर जैसी पॉश कॉलोनी तक में लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। वहीं पुराने इससे चिनहट समेत आसपास के इलाकों को बिजली सप्‍लाई की स्थिति और खराब है, भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की जिंदगी बेहद मुश्किल बना दिया है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने यूपी की बिजली व्यवस्था को किया बर्बाद, कटौती के चलते त्राहि-त्राहि कर रही जनता: अखिलेश यादव

पुराने लखनऊ समेत शहर अन्‍य कई इलाकों में भी शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार को दिन में कई दफा बिजली गुल हुई। बिजली कटौती के मसले को सपा ने जोरदार तरीके से उठाया है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संकट को देखते हुए आदेश जारी किया है कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बिजली खरीदें, लेकिन सप्लाई बाधित नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, राजधानी लखनऊ में ही बिजली अक्सर गायब, तो अन्य जनपदों के हाल के बारे में क्या कहना?