आरयू वेब टीम। व्हाट्सऐप समय-समय पर अपनी सेवाओं और फीचर्स के अपडेट करता रहता है। साथ ही अपने यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप नए-नए फीचर्स भी एड करता रहता है। इसी क्रम में व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक कमाल की फीचर लेकर आ रहा। नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे बिजनेस को कैटेगरी के हिसाब से सर्च करने में आसानी होगी। इसकी घोषणा व्हाट्सएप ने अपनी एक पोस्ट में की है।
व्हाट्सऐप की ओर से कहा गया कि नए फीचर के आ जाने से अब यूजर्स को व्हाट्सएप बिजनेस पर लोगों को खोजने में मददा मिल सकेगी। इसके साथ ही आप उनसे चैटिंग भी कर सकते हैं और व्हाट्सएप पर ही खरीददारी भी की जा सकती है, हालांकि व्हाट्सएप ने इस फीचर को अभी कुछ ही देशों में शुरू किया है, जिनमें यूके, ब्राजील, इंडोनेशिया और मेक्सिको आदि शामिल हैं। नए फीचर के चलते अब यूजर्स को बिजनेस अकाउंट का नंबर सेव करने की कोई जरूरत नहीं रह जाएगी।
शॉपिंग के लिए यूजर्स को कंपनी की वेबसाइट पर जाने की कोई जरूरत नहीं रह जाएगी, बल्कि वो सीधा अपने बिजनेस अकाउंट्स से ही शॉपिंग कर सकेंगे। व्हाट्सऐप ने यह फीचर जियो मार्ट के सहयोग से लॉन्च किया है। इसका एक लाभ यह भी होगा कि इसमें यूजर्स की प्राइवेसी को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाएगा, जबकि व्हाट्सऐप पर पेमेंट करने की सुविधा का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- दुनियाभर में लोगों की नाराजगी के बाद WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर तीन माह की रोक
बता दें कि व्हाट्सऐप एक ऐसा इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है। इसमें यूजर्स की जरूरत के हिसाब से कई फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इसका बिजनेस वर्जन भी लॉंच कर दिया है, जिनकाे दुनियाभर में यूजर खूब यूज कर रहे हैं।