आरयू वेब टीम। नंदीग्राम में चोट लगने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से चुनावी मोड में आ गई हैं। चोट लगने के बाद पहली बार ममता बनर्जी ने रविवार को रोड शो किया। रोड शो की खास बात ये है कि ममता बनर्जी ने पैर पर प्लास्टर के साथ व्हीलचेयर पर बैठकर ही रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम ममता ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “अगर लोग हमें वोट देते हैं, तो हम ये सुनिश्चित करेंगे कि लोकतंत्र उनके पास लौट आए। बंगाल के खिलाफ सभी साजिशों को नष्ट कर सकेंगे। मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं व्हीलचेयर पर टूटे पैर के साथ प्रचार करूंगी।” खुद को घायल बाघिन बताते हुए ममता ने कहा “खेले होबे। एक घायल बाघ सबसे खतरनाक जानवर होता है।”
यह भी पढ़ें- अस्पताल से वीडियो संदेश जारी कर ममता बनर्जी ने कहा, नहीं आनें दूंगी बाधा, व्हीलचेयर पर करूंगी चुनाव प्रचार
रविवार को टीएमसी नेता ने चुनाव प्रचार पर के दौरान कोलकाता के गांधी मूर्ति मैदान में व्हीलचेयर पर ही पहुंची। ममता का ये रोड शो गांधी मूर्ति से शुरू होकर हजारा पर खत्म हुआ। ममता ने कहा- झुकेंगे नहीं रोड शो से पहले ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा “हम बहादुरी से इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे। मैं अभी बहुत दर्द में हूं, लेकिन मुझे अपने लोगों का दर्द और ज्यादा महसूस होता है। अपनी पवित्र भूमि की रक्षा में हमने बहुत नुकसान हुआ है और हम अभी और दर्द सहेंगे, लेकिन हम कायरता के सामने झुकेंगे नहीं।
गौरतलब है कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम में प्रचार के दौरान पैर में चोट लगी थी। ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं और वह नामांकन के बाद प्रचार कर रही थीं। ममता बनर्जी ने दावा किया था कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया जिससे उनके पैर में चोट आई थी। उन्हें तत्काल नंदीग्राम से कोलकाता ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें रखा गया था।