आरयू वेब टीम।
समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल के मुकाबले में अब कोई नहीं है। सीएम ने दावा किया कि कमल और हाथी उसके आसपास भी नहीं है। पहले और दूसरे चरण के मतदान में जनता ने पूरी तरह से विकास के नाम पर सपा पर भरोसा जताया है। सपा ने बिना भेदभाव के काम किया है।
अच्छे दिन के नाम पर लाइन में लगा दिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर तंज कसते हुए सपा मुखिया बोले कि अच्छे दिन लाने का वादा करने वालों ने सबको लाइन में लगा दिया। लाइन में ही कई लोगों की मौत हो गई, भाजपा ने उनकी सहायता करना तो दूर आंसू पोछना भी जरुरी नहीं समझा। सपा ने उन लोगों की मद्द की थी। पैसा काला सफेद नहीं होता हैं हमारा-आपका लेन देन काला-सफेद होता है। गरीब, किसान को इसके बारे में क्या पता वो तो ईमानदारी से काम करना जानते है।
सीएम ने कांग्रेस से गठबंधन को दो युवाओं का गठबंधन बताते हुए कहा कि इसके पीछे बड़ा दिल और बड़े मन की सोच हैं। कांग्रेस के मुलायम सिंह यादव पर हमला कराने की साजिश वाले प्रधानमंत्री के बयान पर जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि पीएम साहब 1984 की बात करते है। वे इतना पीछे क्यों जाते हैं, फिरोजाबाद की बात ही याद दिला देते, तब भी हमें कांग्रेस ने चुनाव में हराया था।
एक्सप्रेस-वे पर चल ले बीजेपी वाले तो, वह भी सपा को देंगे वोट
आज एक बार फिर एक्सप्रेस-वे की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो एक्सप्रेस-वे बनवाया है, उसपर एक बार अगर बीजेपी वाले चलकर देख लें, तो वो भी सपा को ही वोट देंगे। इसको करहल से दिल्ली तक पहुंचाएंगे। साथ ही इसके किनारे मंडिया बनाएंगे ताकि स्थानीय किसानों का फायदा हो सके।
साइकिल छीनने की कोशिश करने वालों से रहे सावधान
सपा कुनबे में पिछले दिनों मचे घमासान पर अखिलेश ने कहा कि राजनीति का रास्ता बहुत टेढ़ा है चलते-चलते कब खाई आ जाए पता ही नहीं चलता। मेरी कड़ी परीक्षा ली गई, लेकिन मैंने परिस्थिति के हिसाब से फैसला लिया। कुछ लोगों ने साइकिल छीनने की भी कोशिश की उनसे सावधान रहना। साइकिल नेताजी की है। मैने सिर्फ उसे बचाया है।