आरयू वेब टीम। दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले ने लोगों की चिंता बढ़ गई है, तो दूसरी ओर भारत में ये राजनीतिक मुद्दा बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के लेटर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी। हरियाणा के नूंह में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोरोना का भय दिखाकर उनकी यात्रा रोकना चाहती है।
राहुल गांधी ने कहा, “मुझे चिट्ठी लिखी गई है कि यात्रा बंद करो, कोविड आ रहा, लेकिन यह यात्रा रोकने के लिए बहाना बनाया जा रहा है। ये सब बहाने हैं, ये भारत की सच्चाई से डर गए हैं।” उन्होंने कहा कि आप जितनी कोशिश कर लो हम टूटने वाले नहीं हैं। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि अगर हरियाणा में हमारी सरकार आएगी तो हम सब काम करके दिखाएंगे।
महंगाई-बेरोजगारी पर आप लोग मोदी जी से बात कीजिए
इस दौरान राहुल ने एक बार फिर माइक ऑफ करने का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा में जब हम बोलने जाते हैं तो मेरा माइक ऑफ कर देते हैं। कांग्रेस सांसद ने महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर आप लोग मोदी जी से बात कीजिए।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने कोई खड़ा होता है तो नरेंद्र मोदी उसका मुकाबला नहीं कर पाते हैं और भाग जाते हैं। “मोदी जी कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं… आरएसएस और भाजपा के लोग गरीब और किसान से डरते हैं।”
कोविड का कोई मामला नहीं आया सामने
इस दौरान राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने भी राहुल के आरोप को सही ठहराते हुए कहा कि राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड का कोई मामला सामने नहीं आया है। दरअसल बीजेपी जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखकर डर गई है और इस यात्रा को रोकने के बहाने ढूंढ रही है।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडवीय ने बुधवार को कोरोना के मद्देनजर राहुल गांधी को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की अपील की थी। उन्होंने पत्र में लिखा, ” राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा में शामिल होने वाले लोग वैक्सीनेटेड हैं या नहीं। यात्रा में जुड़ने वाले लोगों को आइसोलेट किया जाए। उन्होंने आगे लिखा कि यदि यात्रा के दौरान कोरोना के गाइडलांस फॉलो नहीं किया जा सकता तो जनहित को द्यान में रखते हुए कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए इस यात्रा को स्थगित करने का अनुरोध है”।