आरयू वेब टीम। स्वस्थ आहार को लेकर यूएन की रिपोर्ट सामने आने के बाद एक बार फिर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। स्वस्थ आहार का खर्च जुटाने के मामले में भारत के श्रीलंका, भूटान व बंग्लादेश से भी पिछड़ने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है कि ये उनका कैसा अमृत काल है, जिसमें महंगाई ने देश की जनता को कंगाल कर दिया है, आज देश के 74 प्रतिशत लोगों के पास इतना भी पैसा नहीं है कि वह अपने स्वस्थ आहार का खर्च जुटा सके।
यह भी पढ़ें- बोले प्रधानमंत्री मोदी, अमृतकाल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प की मजबूत नींव का करेगा निर्माण
सोमवार को यूएन की ताजा रिपोर्ट को एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ये कैसा “अमृत काल”? जिसमें महंगाई ने बनाया जनता को कंगाल।
खरगे ने कहा कि हाल ही में प्रकाशित कुछ ताजा रिपोर्ट्स कहती हैं कि देश की के 74 प्रतिशत जनता स्वस्थ आहार का खर्च नहीं जुटा सकते। पिछले पांच सालों में एक आम थाली के दाम में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
बेतहाशा लूट फिर मामूली चुनावी छूट से नहीं चलेगा काम
योजनाओं पर सवाल उठाते हुए खरगे ने कहा कि 200 रुपये की सब्सिडी के बावजूद, उज्ज्वला योजना के चार लाभार्थियों में से एक ने पिछले साल शून्य या एक ही एलपीजी सिलेंडर रिफिल लिया। गैस का दाम बढ़ाने व कम करने को लेकर भी आज कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर निशाने पर लेते हुए कहा कि बेतहाशा लूट, फ़िर मामूली चुनावी छूट से काम नहीं चलेगा।
कमरतोड़ महंगाई ही असली मुद्दा
हमला जारी रखते हुए खरगे ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू महंगाई की मार, देश का हर वर्ग झेल रहा है, इसीलिए जनता को रोजाना नए शगूफ़े परोसे जा रहें हैं। कमरतोड़ महंगाई ही असली मुद्दा है और हम भारत के लोग इसपर लगातार सवाल करते रहेंगे। अंत में खरगे ने कहा कि भाजपा निर्मित महंगाई को हराकर, इंडिया जीतेगा।
यह भी पढ़ें- चीन के जारी मानचित्र पर PM मोदी से बोले संजय राउत सच था राहुल गांधी का दावा, हिम्मत है तो करें सर्जिकल स्ट्राइक
ये कैसा "अमृत काल"? जिसमें महँगाई ने बनाया जनता को कंगाल !
हाल ही में प्रकाशित कुछ ताज़ा रिपोर्ट्स कहती हैं –
🔹देश के 74% लोग स्वस्थ आहार का खर्च नहीं जुटा सकते।
🔹पिछले 5 सालों में एक आम थाली के दाम में 65% की बढ़ोतरी हुई।
🔹₹200 सब्सिडी के बावजूद, उज्ज्वला योजना के चार… pic.twitter.com/YdvWFy3kHE
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 4, 2023