NEET व JEE की परीक्षा कराने का समर्थन कर बोले, यूपी के मुख्‍यमंत्री, बीएड की परीक्षा में नहीं आयी संक्रमण की समस्या

योगी आदित्‍यनाथ
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एक ओर बड़ी संख्‍या में जेईई व इनईईटी के छात्र व विपक्षी दल इस समय परीक्षा स्‍थगित करने की मांग कर रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने परीक्षा कराने का समर्थन किया है।

यूपी के सीएम ने आज टीम इलेवन की बैठक में कहा है कि परीक्षाओं के आयोजन में भारत सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी।

मुख्‍यमंत्री ने परीक्षा के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि बीते नौ अगस्त को राज्य में बीएड की प्रवेश परीक्षा कराई गयीं थीं, जिसमें लगभग पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा के दौरान भी कहीं से कोरोना संक्रमण की कोई समस्या संज्ञान में नहीं आयी। इसी प्रकार लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की परीक्षा भी संपन्‍न कराई गई है, जिसमें बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

यह भी पढ़ें- तय समय पर होंगी NEET व JEE की परीक्षा, याचिका खारिज कर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, छात्रों का कीमती साल नहीं किया जा सकता बर्बाद

सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी गतिविधियां शुरू होनी चाहिए।वहीं मुख्यमंत्री ने आज यह भी कहा है कि देश सरकार नीट तथा जेईई परीक्षाओं के आयोजन में भारत सरकार से जो भी निर्देश प्राप्त होगा उसका पालन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बहाने जनता से कतरा रहे थे अफसर-कर्मी, CM योगी को लगी भनक, अब सुबह इतने बजे पहुंचना होगा कार्यालय, नहीं तो कार्रवाई

वहीं आज बैठक में अफसरों को निर्देश देते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर के बाल रोग चिकित्सा संस्थान को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। इस बारे में अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बताया कि 31 अगस्त तक यह चिकित्सालय शुरू होने की संभावना है, इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री जी से उद्घाटन करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें- #NEETJEE: परीक्षा स्‍थागित कराने पर अड़े छात्रों ने #ProtestAgainstExamsInCOVID के साथ कर डाले लाखों Tweet-Retweet, जानें क्‍या है पूरा मामला