UP: एस्कॉर्ट वाहन से टकराई कैबिनेट मंत्री की गाड़ी, घायल हुए संजय निषाद

अस्‍पताल में कैबिनेट मंत्री
अस्‍पताल में कैबिनेट मंत्री की जांच करते डॉक्‍टर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी का बुधवार को प्रतापगढ़-रायबरेली बॉर्डर पर एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में वहां मौजूद लोग संजय निषाद को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर जिला अधिकारी संजीव रंजन और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार भी पहुंचे। डाॅक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर आराम करने की सलाह दी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में यह पता चला है कि कैबिनेट मंत्री संजय निषाद समीक्षा बैठक के लिए रायबरेली के रास्ते से हाेते हुए प्रतापगढ़ आ रहे थे। करहिया बाजार में प्रवेश करते ही मंत्री के साथ आगे चल रहे एस्कॉर्ट वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इस दाैरान पीछे चल रही मंत्री की गाड़ी एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गई। हादसे में मंत्री घायल हाे गये। उन्हें फाैरन प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज लाया गया।

यही पढ़ें- यूपी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेस बस ने मारी पिकअप को टक्‍कर, महिला व मासूमों समेत 15 यात्रियों की मौत, 19 घायल

घटन की सूचना मिलते ही उनके समर्थक भी अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में चिकित्सक मनोज खत्री ने बताया कि संजय निषाद के दाएं पैर में चोट लगी है और सूजन है। एक्सरे के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। फिलहाल उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो मंच पर गिरीं संजय निषाद की पत्‍नी, कराना पड़ा भर्ती