संजय निषाद ने कहा, “असली किसान गन्ने के खेत में, आंदोलन करने वाले हैं कांग्रेस के पिसान”

कांग्रेस के पिसान

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। योगी सरकार द्वारा गन्ने के समर्थन मूल्य की वृद्धि की घोषणा के बाद सोमवार को भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी ने इसकी सराहना की है। पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा, असली किसान गन्ने के खेत में हैं। सबसे ज्यादा खरीद भाजपा की सरकार में गेहूं की हुई। सौ गुना ज्यादा भाजपा की सरकार ने खरीद की है, गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया, लेकिन जो प्रदर्शन कर रहे हैं आंदोलन करने का ऐलान करने वाले किसान कांग्रेस के पिसान हैं।

लखनऊ में प्रेसवार्ता कर मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि सबसे पहले मैं योगी आदित्यनाथ व सरकार का आभार व्यक्‍त करता हूं। मुझे एमएलसी सरकार और योगी जी ने बनाया है। निषाद समाज को आगे बढ़ाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। यूपी में जितनी सरकारें रही सभी ने दलित पिछड़े को सिर्फ वोट बैंक समझा। वहीं योगी ने दलित पिछड़ों की समस्याओं को समझा उनका निदान किया है। समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को उसका हक व सम्मान दिला रहे है। मुझे नई जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वाहन मैं पूरी ईमानदारी से करूंगा।

यह भी पढ़ें- निषाद पार्टी का हुआ भाजपा से गठबंधन, “धर्मेंद्र प्रधान बोले CM योगी के नेतृत्व में लड़ेंगे यूपी का विधानसभा चुनाव”

संजय निषाद ने कहा कि बीते दिनों भाजपा के शीर्ष नेतृत्व हुई मुलाकात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उचित सीटें देने का आश्‍वासन दिया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर साथ लड़ने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। हमारे और केंद्रीय मंत्री यूपी भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ प्रेस कांफ्रेंस करके साथ लड़ने का ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़ें- भारत बंद के समर्थन में बोलीं प्रियंका गांधी, पूरा देश किसानों के साथ, प्रधानमंत्री वापस लें काले कानून