आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हैकर आम से लेकर खास सोशल मीडिया यूजर्स को भी नहीं बख्श रहें हैं। दो दिन पहले ही सीएम योगी ने अधिकारियों को साइबर क्राइम के खिलाफ अभियान चलाने को कहा था कि उसके ठीक बाद हैकर्स ने उनके ही आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डॉ. दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है। हैकर्स अब राज्य मंत्री के अकाउंट से किसी सॉफ्टवेयर कंपनी के प्रमोशन की पोस्ट शेयर कर रहें हैं। वहीं आज दयाशंकर मिश्र ने अपने फेसबुक फॉलोवर्स से ऐसी पोस्ट लाइक कमेंट व शेयर नहीं करने का अनुरोध किया है। फेसबुक पर राज्य मंत्री के 78 हजार फॉलोवर्स हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए आज दयाशंकर मिश्र ने बताया कि उनका अधिकारिक फेसबुक एकाउन्ट हैंकर्स द्वारा हैक कर लिया गया है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करवा रहा हूं और जल्द ही फेसबुक अकाउंट को फिर से नियंत्रण में ले लिया जायेगा। राज्य मंत्री ने अपने फेसबुक फॉलोवर्स से कहा है कि मेरे फेसबुक पेज पर पोस्ट की गयी किसी भी मैसेज को लाइक, कमेंट और शेयर न करें।
यह भी पढ़ें- यूपी सीएम ऑफिस के बाद उत्तर प्रदेश सरकार व पंजाब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक
पता चला है राज्य मंत्री का फेसबुक अकाउंट कल ही हैक करते हुए उससे आज रात तक नौ पोस्ट भी की जा चुकी थीं। उनकी कवर व प्रोफाइल फोटो को भी हैकर ने बदलते नाम के नीचे एडवरटाइजिंग पार्टनर लिख दिया है।
राज्य मंत्री के साथ ही इस तरह की घटना के बाद कहा जा रहा है कि 29 अक्टूबर को ही साइबर क्राइम के खिलाफ अभियान चलाने के सीएम योगी के निर्देश के ठीक अगले दिन ही हैकर ने उनके ही मंत्री को निशाना बनाते हुए एक तरह से सरकार के सामने खुली चुनौती पेश कर दी है।