आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी जनता का दिल जीतने में लगें हैं। गुरुवार को राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार दिलप्रीत सिंह ‘डीपी’ ने इलाके में जनसंपर्क लोगों से मतदान के लिए साथ और आर्शीवाद मांगा।
साथ ही इस मौके पर आलमबाग, चंदन नगर एवं सिंगार नगर गुरूद्वारे में लंगर में सेवादारी की एवं प्रार्थनासभा में भाग लेते हुए आर्शीवाद लिया। इसके बाद निवाजखेड़ा, महात्मा गांधी वार्ड, चारबाग, मोतीनगर, लोको कारखाना रेलवे कालोनी, कैंट स्थित माल डिब्बा कारखाना कैरिज और आलमबाग क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस पर भरोसा जताते हुए उन्हें वोट देने की अपील की।
जनता से मिलने के दौरान दिलप्रीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार के कुशासन के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लूट, हत्या, बलात्कार, डकैती की घटनाएं जिस प्रकार राजधानी में हो रही हैं उससे राजधानीवासी सहित पूरे प्रदेश में भय व्याप्त है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सत्ता संभालते ही कहा था कि अपराधी जेल में होंगे, लेकिन आज अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उपचुनाव: कैंट विधानसभा के लिए कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह ने किया नामांकन, कहा बुनियादी मुद्दों के लिए रहूंगा जनता के बीच
आम जनता की समस्यओं पर बात करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि कैंट क्षेत्र में जनता शुद्ध पेयजल, बिजली, सीवर लाइन, सफाई के अभाव में जीने को मजबूर है। लगातार यहां की जनता भाजपा के प्रत्याशियों के बहकावे में आ जाती थी, किन्तु इस बार आने वाली नहीं है। जिस तरह से उन्हें क्षेत्र में प्यार मिल रहा है उससे साफ हो चुका है कि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और कांग्रेस को जिताने की तैयार कर चुकी है।
जनसंपर्क के दौरान पार्षद गिरीश मिश्रा, शिव पाण्डेय, सुनील शुक्ला, मल्लू नेता, ज्ञान प्रकाश राय, केडी अवस्थी, विनीत सिंह, हरिओम अवस्थी, इकबाल सिंह, शंकरलाल गौतम, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, रनवीर सिंह कलसी, नृपेन्द्र प्रताप सिंह व कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।