आरयू ब्यूरो, लखनऊ/सोनभद्र। सोनभद्र के घोरावल में जमीन विवाद के चलते तीन महिलाओं समेत दस लोगों की हत्या व 25 लोगों के घायल होने की घटना के दूसरे दिन कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू घोरावल के उम्भा गांव पहुंचें। घोरावल में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाने के साथ ही अजय कुमार ने उनसे व जिला अस्पताल में भर्ती हमले में घायल लोगों से पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
गुरुवार को मामले की पूरी जानकारी होने के बाद कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि घोरावल में सरकारी सरंक्षण में भूमाफियाओं ने गरीब आदिवासियों पर गोली चलाई जिसमें 11 लोगों की जान चली गयी है, दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। जबकि इसे जमीनी विवाद कह कर भाजपा सरकार और प्रशासन पीड़ितों के जले पर नमक छिड़क रहा है। यह जमीनी विवाद नहीं है, बल्कि सामूहिक नरसंहार है।
मुख्यमंत्री तक लगा चुके थे गुहार
अपने एक बयान में कांग्रेस नेता ने बताया कि आदिवासी समुदाय के लोग लंबे समय से अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके थे, लेकिन उसको अनदेखा किया गया। घटना के दो दिन पहले भी आदिवासियों ने प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। समय रहते अगर अधिकारी चेत जाते तो इतना बड़ा नरसंहार नहीं होता।
…लेकिन पुलिस साजिशन देर से पहुंची
अजय कुमार ने कहा कि आज कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मौके पर पहुंचने पर ये भी पता चला है कि घटनास्थल पर जब भूमाफिया गोलीबारी कर रहे थे, तो पीड़ितों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सौ नंबर पर फोन किया था, लेकिन पुलिस साजिशन देर से पहुंची।
दबाव बनाकर करा दिया दाह संस्कार
लल्लू ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि इतनी नृशंस नरसंहार होने के बाद भी प्रशासन मृतक आदिवासीयों के शवों को घूमाता रहा और बाद में पीड़ितों परिवारों पर दबाव बनाकर दाह संस्कार करा दिया।
मुआवजे के साथ आवंटित करे जमीन का पट्टा
अजय कुमार लल्लू ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार तत्काल मृतक के परिजनों को 25-25 लाख व घायलों को 15-15 लाख रुपए मुआवजे के साथ जमीन का पट्टा आवंटित करे। साथ ही साथ पूरे प्रकरण की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक जांच कराए जिससे कि न्याय हो सके।
पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगी प्रियंका
उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि इस पूरे प्रकरण पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भेज दी है, जल्द ही प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से आकर मुलाकात करेंगी। साथ ही जल्द ही पूरी घटना पर कांग्रेस विस्तृत रिपोर्ट भी जारी करेगी।
संबंधित खबर- खून से लाल हुई UP, जमीन विवाद में सोनभद्र में गोली बरसाकर तीन महिलाओं समेत दस की हत्या, 25 घायल
आज घोरावल पहुंचने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में सोनभद्र व मिर्जापुर के जिला पदाधिकारियों समेत भगवती प्रसाद चौधरी और ललितेश पति त्रिपाठी भी शामिल थे।