बाराबंकी में रोडवेज बस से बोलेरो की भीषण टक्‍कर, 10 की मौत, सभी जा रहे थे दरगाह

dargaah axcident
हादसे के बाद बोलेरो की स्थिति। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। बाराबंकी के रामनगर इलाके में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। बोलेरो से बहराइच स्थित दरगाह पर जियारत करने जा रहे एक ही गांव के दस लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।

barabanki axcident

दुर्घटना उस समय हुई जब बोलेरो गनेशपुर के पास से गुजर रही थी, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस से उसकी टक्‍कर हो गई। हादसे में बोलेरो के परखचे उड़ गए, जबकि उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बाद में दो अन्‍य लोगों ने भी अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। दूसरी ओर बस में सवार कुछ लोगों को भी इस दौरान चोंटे आईं, हालांकि किसी की हालत गंभीर नहीं है। एसपी बाराबंकी के अनुसार हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

barabanki axcident

अब तक मिली जानकारी के अनुसार फैजाबाद जनपद के रुदौली इलाके के जमुनिया गांव निवासी मुन्‍ना गांव के ही नौ अन्‍य लोगों को बोलेरो से लेकर बहराइच स्थित सैय्यद सालार मसूद की दरगाह पर जियारत कराने जा रहा था।

हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवती व महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आ रही बस से उसकी भिडंत हो गई। शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस छानबीन कर रही है।