जम्मू-कश्मीर में घुसे 12 आतंकी, दिल्ली में हाई अलर्ट

हिजबुल मुजाहिदीन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्‍तान लगातार अपने नापक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। सुरक्षा बलों को मिली सूचना के आधार पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से भारी तादाद में आतंकवादियों की घुसपैठ की खबर है, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के साथ ही देश की राजधानी में भी सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

सुरक्षा बलों को मिले इंटेलिजेंस इनपुट के बाद कश्मीर घाटी में अगले तीन-चार दिनों में आतंकी हमलो को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंटेलिजेंस इनपुट की मानें तो पाकिस्तानी आंतकी ग्रुप श्रीनगर, खासकर कश्मीर के दक्षिणी जिलों में फिदायीन हमलों को अंजाम दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी

रिपोर्ट्स की मानें तो नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए जम्मू-कश्मीर में कम से कम 12 जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रवेश कर चुके हैं। ये जैश के आंतकी बड़े लेवल पर आंतकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को राज्य और दिल्ली एनसीआर में हाईअलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें- JK: CRPF और आतंकियों की मुठभेड़ में जवान शहीद, पत्‍थरबाजी के सहारे भागे आतंकी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आंतकी कई गुटों में बंटे हुए हैं और खुफिया जानकारी की मानें तो रमजान के 17वें दिन शनिवार को बद्र की लड़ाई की बरसी पर आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं।

बता दें कि बद्र की लड़ाई सन 624 में नवोदित मुस्लिम गुट और मक्का के कुरैश कबीले की सेना के बीच आधुनिक सउदी अरब के हिजाज क्षेत्र में 13 मार्च को लड़ा गया था।

यह भी पढ़ें- JK: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद