J-K: सुरक्षाबलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, भारी मात्रा में मादक पदार्थ व हथियार बरामद

अंतरराष्ट्रीय सीमा
बरामद किए गए हथियारों के साथ सुरक्षाबल, फोटो साभार। (एएनआइ)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्‍मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया इलाके में भारत में हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को नाकाम किया है। इलाके की तलाशी के दौरान, संदिग्ध नशीले पदार्थों के साथ ही हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। अधिकारियों की ओर से यह जानकारी रविवार सुबह दी गई।

इस संबंध में एक अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि संदिग्ध तस्करों ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात आर एस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बुद्धवार और बुल्लेचक सीमा चौकियों के सैनिकों की नजर अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट कुछ पाकिस्तानियों की संदिग्ध गतिविधि पर पड़ी।

यह भी पढ़ें- उपराज्‍यपाल ने जम्मू-कश्मीर के लिए कि 1,350 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा, एक साल तक बिजली-पानी के बिल में छूट

वे अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद बीएसएफ ने गोलीबारी कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। आज सुबह सघन तलाशी के दौरान मादक पदार्थों के 58 पैकेट, दो पिस्तौल, चार मैग्जीन और कुछ गोला बारूद बरामद हुआ हैं

इससे पहले 15 सितंबर को भी इस तरह का प्रयास आतंकियों ने किया था जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी मात्रा में हथियारों से लैस पांच आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने के प्रयासों को नाकाम कर दिया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए उक्‍त अधिकारी ने बताया था कि बीएसएफ द्वारा रोके जाने पर आतंकवादी पाकिस्तान की ओर भागने में कामयाब रहे। इस घटना के संबंध में पाकिस्तान रेंजर्स को संदेश भेजकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें- सेना ने रोका पुलवामा जैसा हमला, जम्मू-कश्मीर हाईवे के पास से बरामद किए 52 किलोग्राम विस्फोटक