मोहनलालगंज में दवा लेने जा रही मां-बेटी की ट्रैक्‍टर के नीचे आने से मौत

रफ्तार की बलि

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में आज दोपहर दवा लेने जा रही मां-बेटी की ईंट लदे ट्रैक्‍टर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्‍जे में लेकर छानबीन कर रही है।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से बिहार निवासी चंदर पत्‍नी चमेली (45) व आठ साल की बेटी आशा के साथ सिंसेडी गांव स्थित एक भट्ठे पर मजदूरी करने के साथ ही वहीं रहता था। आज दोपहर पत्‍नी को दावा दिलाने वह बाजार की ओर जा रहा था। साथ में बेटी भी थी।

मोहनलालगंज पुलिस के अनुसार इसी बीच परिचित के एक ट्रैक्‍टर ड्राइवर को ईंट लादकर जाता देख। सभी उसपर सवार हो गए। रास्‍ते में एक जगह गड्ढे में ट्रैक्‍टर के जाते ही मां-बेटी जमीन पर गिरकर पहिये के नीचे आ गए। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी ओर घटना से ग्रामीणों में रोष है। गांववालों के अनुसार मोहनलालगंज की वसूली के बाद इलाके में ओवरलोड ट्रैक्‍टर बेलगाम होकर दौड़ते हैं। इनकी वजह से आए दिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।