नेल्‍स आर्ट से सजा ले नाखूनों को, फिर हर कोई होगा दिवाना आपका

beautyful nails

आरयू वेब टीम।

हाथों की सुन्‍दरता में चार चांद लगाने के लिए नेल्‍स की सबसे अहम भूमिका होती है। अगर नेल्‍स खूबसूरत है तो हाथ भी सुन्‍दर लगते हैं। नेल्‍स को और भी आर्कषक बनाने के लिए नेल्‍पेंटस के साथ ही नेल्‍स आर्ट इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

नेल्‍स को खूबसूरत बनाए रखने के लिए इसकी देखभाल के साथ इसके शेप का भी ध्‍यान रखना बहुत जरुरी होता है। आजकल नेल्‍स को स्‍टाइलिश लुक देने के लिए कई तरह के नेल्‍स आर्टस मौजूद हैं, जिससे आप अपने नेल्‍स के हिसाब से अपना सकती हैं।

legs nails

साथ ही आप ड्रेस की मैचिंग से भी इसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आपकों अपने नेल्‍स पेंट को प्रोफेश्‍नली लुक देना है तो किसी अच्‍छे पार्लर से नेल आर्ट करवा सकती हैं, जिसमें नग, बीड्स, फ्लावर, स्टोन और स्‍वारोस्‍की के काफी अच्‍छे स्‍टाइल मौजूद हैं।

आपके नेल्‍स नैच्‍युरली लम्‍बे हैं तो इसके शुरूआती भाग पर डिजाइन भी बनावा सकती हैं। इसके अलावा नाखून पर अलग डिजाइन बनवाकर डिफरेंट लुक दे सकती हैं।

स्‍पेशल फिंगर को खास लुक देने के लिए आप नेल पियर्सिंग भी करवा सकती हैं। इसमें नेल्स में छेद करके बाली या घुंघरू से सजाया जाता है,जिससे नाखून बेहद अट्रेक्टिव नजर आते हैं।

इसके अलावा पार्टी, शादी में अलग दिखना चाहती हैं तो थ्री डी नेल आर्ट नेल्‍स का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा आर्टिफिशियल लीफ, फ्लावर्स, पर्ल,स्टार्स से नेल्‍स को ट्रेंडी लुक दिया जा सकता है।.