राजधानी में ज्‍वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े डाका, कर्मचारी को घायल कर 15 लाख के गहने ले गए असलहाधारी बदमाश

दिनदहाड़े डाका
घटना के बारे में व्यापारी से जानकारी लेते आईजी जय नारायन सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी में बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहें हैं। पुलिस हाल हीं में गाजीपुर में प्राइवेट एजेंसी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्‍या करने वालों तक पहुंच भी नहीं पाई थी कि आज दोपहर बदमाशों ने अलीगंज में एक ज्‍वेलरी शॉप को अपना निशाना बना लिया। दिनदहाड़ें शॉप में घुसे असलहे से लैस नकाबपोश बदमाशों ने 15 लाख के गहने लूट लिए। दुकान में मौजूद कर्मचारी के विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया।

पास में थी चौकी, डॉयल 100 की सूचना के बाद भी मौके पर पहुंचने में लग गया आधे घंटे से ज्‍यादा का समय

बदमाशों के राजधानी में हौसले किस कदर बुलंद है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि डकैत लबे सड़क जहां घटना को अंजाम दे रहे थे, उससे कुछ ही दूरी पर पुरनिया पुलिस चौकी भी स्थित है। जबकि कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद पुलिस को बीच शहर में हुई सनसनीखेज वारदात वाले घटनास्‍थल पर पहुंचने में आधे घंटे से ज्‍यादा का समय लग गया।

दिनदहाड़े डाका
डकैती के बाद मौके पर जुटी भीड़ व पुलिस।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर में सिक्‍योरिटी एजेंसी के कर्मचारी की सड़क पर गोली मारकर हत्‍या, बैग भी लूट ले गए हत्‍यारे

बाद में घटना की जानकारी लगने पर आईजी जय नारायन सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार समेत क्षेत्रिय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस दुकान के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने के साथ ही बदमाशों का पता लगा रही है।

पुरनिया निवासी सचिन रस्‍तोगी की अलीगंज के सेक्‍टर एच स्थित लबे सड़क किशोर ज्‍वेलर्स के नाम से आभूषणों की दुकान है। सचिन ने बताया कि उनके दुकान पर कुल चार लोग बैठते है। आज उन्‍होंने दो कर्मचारियों को कहीं काम से भेजा था, जबकि दोपहर में दुकान में उनके अलावा कर्मचारी विशाल मौजूद था।

यह भी पढ़ें- राजधानी में डकैतों का तांडव, गोलियां बरसाकर घर से नकदी समेत ले गए लाखों के गहनें, देखें वीडियो

अपरान्‍ह तीन बजकर दस मिनट पर वह घर खाना खाने के लिए गए थे। उनके दुकान से निकलते ही मफलर से चेहरा ढके असलहे से लैस तीन बदमाश दुकान में घुस गए। जबकि दो अन्‍य बाहर पहरा देते रहें। कर्मचारी को असलहें से आतंकित कर कुछ ही मिनट में उन्‍होंने दुकान से सोने और हीरे की करीब 15 लाख रुपए की ज्‍वेलरी लूट ली।

डकैती का विरोध करने पर बदमाश असलहे की बट से वारकर विशाल को घायल करने के बाद दो मोटरसाइकिलों से भाग निकलें। तीन बजकर 20 मिनट पर विशाल ने मोबाइल फोन पर कॉल कर उन्‍हें घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्‍होंने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर इसके बारे में बताया। सूचना के करीब आधे घंटे से ज्‍यादा का समय बीत जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच सकी।

यह भी पढ़ें- राजधानी शर्मसार: कैंसर पीड़ित छात्रा से गैंगरेप, मद्द मांगने पर पिता की उम्र के राहगीर ने भी लूटी अस्मत

वहीं बदमाशों ने जिस सटीक टाइमिंग के साथ घटना को अंजाम दिया है। उससे पुलिस व्‍यापारी के भी किसी जानने वाले के घटना में शामिल होने का अंदाजा लगा रही है। थाना प्रभारी अलीगंज ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दुकान बंद कर घर जा रहे बाप-बेटे पर फॉयर कर बदमाशों ने लूट लिए 15 लाख के गहने

व्‍यापारियों ने कहा 48 घंटे में हो खुलासा, नहीं तो करेंगे आंदोलन

वहीं घटना को लेकर व्‍यापारियों में रोष और भय व्‍याप्‍त है। उत्‍तर प्रदेश सर्व समाज व्‍यापार मंडल के प्रदेश अध्‍यक्ष सैयद महमुर्दूरहमान ने एक बयान जारी कर बदमाशों को 48 घंटे के अंदर पुलिस से पकड़ने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि अगर तय समय में घटना का खुलासा नहीं हुआ तो व्‍यापारी बंद का ऐलान करते हुए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।