121 भक्‍तों की जान लेने वाले हाथरस सत्‍संग कांड की चार्जशीट पर मायावती ने कहा, बाबा को सरकार का संरक्षण

हाथरस सत्‍संग कांड चार्जशीट
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। 121 भक्‍तों की जान लेने वाले हाथरस सत्‍संग कांड को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिना नाम लिए योगी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती इस कांड की चार्जशीट में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम होने पर कहा है कि बाबा को सरकार का संरक्षण मिला है।

यह भी पढ़ें- हाथरस पहुंचे राहुल ने सत्संग भगदड़ कांड पीड़ितों से मुलाकात कर कहा प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा, जल्द से जल्द मिले मुआवजा

गुरुवार को इस बारे में एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए मायावती ने कहा यूपी के हाथरस में दो जुलाई को हुए सत्संग भगदड़ कांड में 121 लोगों जिनमें अधिकतर महिलाओं व बच्चों की मौत के संबंध में दाखिल चार्जशीट में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम नहीं होना जनविरोधी राजनीति, जिससे साबित है कि ऐसे लोगों को राज्य सरकार का संरक्षण है, जो अनुचित।

यह भी पढ़ें- हाथरस सत्संग भगदड़ में मरने वालों की संख्या हुई 121, मुख्य सेवादार पर मुकदमा, सिपाही से बाबा बनने वाले को पुलिस ने छोड़ा
ऐसे सरकारी रवैये से क्या घटनाओं को रोक पाना संभव?

पूर्व सीएम ने सवाल उठाते हुए आगे कहा कि मीडिया के अनुसार सिकन्दराराऊ की इस दर्दनाक घटना को लेकर 2,300 पेज की चार्जशीट में 11 सेवादारों को आरोपी बनाया गया है, किंतु बाबा सूरजपाल के बारे में सरकार द्वारा पहले की तरह चुप्पी क्या उचित? ऐसे सरकारी रवैये से ऐसी घटनाओं को क्या आगे रोक पाना संभव? आमजन चिन्तित।

यह भी पढ़ें- चंद्रशेखर का सीएम योगी पर आरोप, हाथरस कांड के बाबा को बचा रही सरकार