आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ आज लखनऊ में आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता ने पदयात्रा निकालते हुए मोदी सरकार पर 15 लाख करोड़ रुपये का घोटाला करने भी आरोप लगाया। हाथों में मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लिखे बैनर लेकर नारे लगाते हुए पदयात्रा निकाल रहे दर्जनों कार्यकर्ता को पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रोकने के साथ ही जबरन पकड़कर पुलिस के वाहन से ईको गार्डेन भेजा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच काफी देर तक सड़क पर शारीरिक शक्ति प्रदर्शन भी हुआ।
मोदी सरकार ने अपने मित्रों के दस लाख करोड़…
पदयात्रा का नेतृत्व करने वाले जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव ने कहा की मोदी सरकार ने अपने मित्रों के दस लाख करोड़ रूपये बैंकों से माफ करवा दिए, पांच लाख करोड़ का टैक्स माफ कर दिया। दूध, दही, छाछ, आटा, दाल, चावल, गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल जैसी कई दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं को महंगा कर जनता पर बोझ डाल दिया। उन्होनें कहा की इसके अलावा मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 30 से 22 प्रतिशत कर दिया जिसका भुगतान जनता कर रही। मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता को महगाई के गर्त में धकेल दिया।
कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना लोकतंत्र की हत्या
वहीं मीडिया से आप के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 15 लाख करोड़ रुपए की लूट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है और सत्य की आवाज को दबाने की कोशिश है।
आप नेता प्रिंस सोनी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस की बर्बरता कार्यकर्ताओं पर बढ़ती जा रही, योगी सरकार आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा रही है।
यह भी पढ़ें- सिसोदिया के घर CBI रेड पर भड़की AAP ने कहा, हम कट्टर ईमानदार, केजरीवाल को खत्म करना है भाजपा का मकसद
अयोध्या के अध्यक्ष सूरज प्रधान ने कहा कि बड़ी संस्थाएं सरकार से सांठ-गांठ कर अपना कर्जा माफ करवा रही हैं वो अविश्वसनीय है। आधुनिक मेटालिक्स लिमिटेड 5371 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी थी, लेकिन 410 करोड़ में इनका समझौता हो गया। ऐसी डिफॉल्टर कंपनियों कुल 353655 करोड़ रुपया माफ कर दिया गया, जबकि आज देश का किसान फसल का दाम न मिलने के कारण आत्महत्या कर रहा है, बेरोजगार नौकरी न पाने के दुख में डेप्रेशन में आकर खुदकुशी कर लेता है, लेकिन इन लोगों का क्या जो देश का पैसा गबन कर के बैठे हैं और बिना किसी डर के क्यूंकि वो जानते हैं की सरकार उनके साथ है।
पदयात्रा में दिनेश सिंह पटेल, प्रिंस सोनी, सूरज प्रधान, वंशराज दुबे, सबीना सिद्दकी, आलोक सिंह, अजय गुप्ता, मोहम्द तकी, डॉ. अनूप, अंकित परिहार, आफरीन, राजेंद्र राजश्री, पंकज यादव, अफरोज आलम, ललित वाल्मीकि, जॉनी, सईद मेहंदी, प्रखर सिंह, माजिद, ऋतु अग्रवाल, संगीता जायसवाल, ललित तिवारी, रीना राय व अभिषेक सिंह समेत आप के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।