आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से प्रारंभ होगा। विधानसभा सचिवालय से रविवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी। इस दौरान 19 फरवरी को यूपी का बजट पेश किया जाएगा। इस बार यूपी का बजट लगभग आठ लाख करोड़ रुपये का हो सकता है, जो केंद्रीय बजट का लगभग 16 प्रतिशत होगा।
ये सत्र करीब एक सप्ताह चलेगा, जिसमें सत्ता पक्ष जहां अपनी उपलब्धियों को सामने रखेगा, वहीं विपक्ष महाकुंभ हादसे के अलावा किसानों, महिलाओं और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगा।
इससे पहले यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट 19 फरवरी को पेश किया जाएगा। इस बात के संकेत हैं कि योगी सरकार विकास परियोजनाओं को बढ़ावा दे सकती है, जिसके चलते राज्य के बजट का आकार करीब आठ लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- बजट पेशकर वित्त मंत्री की घोषणा, 12 लाख तक की इनकम पर नहीं देना होगा टैक्स
गौरतलब है कि 2024 में राज्य सरकार ने 7.36 लाख करोड़ रुपये का राज्य बजट पेश किया। इसके बाद 12,209 करोड़ रुपये और 17,865 करोड़ रुपये के दो अनुपूरक बजट पेश किए गए, जिससे 2024-25 में राज्य के बजट का कुल आकार 7.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।