आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या को लेकर अभी लोगों का रोष पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश में मंदिर में ही दो साधुओं की निर्ममता से हत्या कर दी गयी है। लॉकडाउन के दौरान बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र स्थित पगौना गांव के मंदिर में आज सुबह तलवार से वारकर की गयी साधुओं की हत्या से हड़कंप मच गया है।
सुबह ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रक्तरंजित शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही बुलंदशहर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे चिमटे से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। मंदिर में हुए इस दोहरे हत्याकांड से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि पगौना गांव स्थित शिव मंदिर में करीब दस वर्ष से गरीबदास उर्फ जगन दास (55 वर्ष) निवासी भदेसी आश्रम अलीगढ़ तथा उनका शिष्य शेरसिंह उर्फ सेवादास (35 वर्ष) निवासी गांव कनौरा थाना छतारी रहकर मंदिर की देखभाल व पूजा-पाठ करते थे।
यह भी पढ़ें- पालघर की घटना हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं, अफवाह फैलाई तो होगा एक्शन: उद्धव ठाकरे
आज सुबह ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो अंदर दोनों साधुओं के रक्तरंजित शव पड़े थे। देखने से लग रहा था कि हत्यारों ने सोने के दौरान धारदार हथियार से हमला करते हुए उनकी हत्या कर दी होगी। मंदिर में हुए इस सनसनीखेज डबल मर्डर की जानकारी लगते हुए कुछ ही देर में स्थानीय अनूपशहर थाने की पुलिस के अलावा एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह व पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
छानबीन के दौरान ही पता चला कि आज तड़के ही गांव का ही निवासी मुरारी उर्फ राजू गांव के बाहर तलवार लेकर जाता हुआ दिखाई दिया था। जिसके बाद फास्ट हुई पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से मुरारी को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर धर दबोचा। इस दौरान दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित गांववालों ने हत्यारोपित की जमकर पिटाई भी कर दी।
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अर्णब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुरूआती छानबीन में पता चला है कि दो-तीन दिन पहले मुरारी ने साधुओं का चिमटा चोरी कर लिया था। जिसके बाद बाबा लोगों ने मुरारी को बुलाकर डांटा था। आशंका है कि डांट की ही कुछ बातें मुरारी के मन में रहीं होंगी और आज सुबह किसी समय उसने दोनों की तलवार से हत्या कर दी होगी। मुरारी भांग पीने का आदी है और अभी भी वह काफी नशे में है। उससे पूछताछ कि कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही जगन दास व सेवादास के परिजनों का भी पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- यूपी में दिव्यांग की दरिंदगी: घर के बाहर बैठी महिला पर गोली बरसाकर मार डाला, लोग लगाते रहें छोड़ने की गुहार, वीडियो वायरल
पालघर कांड पर मच चुका है हंगामा
गौरतलब है कि बीते 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में भी दो साधुओं और उनके ड्राइवर की करीब 200 लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि भीड़ ने इको वैन में बैठे दोनों साधु और उनके ड्राइवर को चोर समझ लिया था और फिर उनकी पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले को लेकर काफी सियासी भूचाल मचा था। एक टीवी एंकर ने भी घटना को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जोड़ते टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद भी काफी हंगामा हुआ था।