आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के मामले उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहें हैं। शनिवार को जहां कोरोना के चलते मुरादाबाद व आगरा में संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं यूपी के 21 शहरों में रिकॉर्ड 177 नए मामले सामने आएं हैं।
आंकड़ों के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है, जब यूपी में एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मिलें हों। दो लोगों की मौत से अब यूपी में कोरोना से जान गंवाने वाले कुल संक्रमितों की संख्या 27 हो गयी है। इसके अलावा कुल संक्रमित की संख्या 17 सौ का आंकड़़ा पार करते हुए आज 18 सौ के करीब पहुंच गयी है।
शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आज मिले 177 नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा सहारानपुर में 37 मामले मिलें हैं। इसके अलावा आगरा में 25, कानपुर में 24, लखनऊ व संतकबीरनगर में 19-19 मामले मिलें हैं। हालांकि लखनऊ के 19 नए मामलों की पुष्टि शुक्रवार की देर रात सीएमओ लखनऊ की ओर से भी कर दी गयी थी। इन 19 मामलों के साथ ही लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 193 हो गयी है।
वहीं आज बुलंदशहर में 11, फिरोजादाबाद में आठ, मुजफ्फरनगर में पांच, रामपुर व संभल में चार-चार, मेरठ, सीतापुर, प्रयागराज व अलीगढ़ में तीन-तीन, मुरादाबाद व अमरोहा में दो-दो जबकि गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, सुल्तानपुर व श्रावस्ती में एक-एक नए पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना की चपेट में फिर आया प्रयागराज
वहीं आज तीन नए संक्रमित मिलने के साथ ही प्रयागराज एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। इससे पहले प्रयागराज में मात्र एक संक्रमित मिला था। पिछले दिनों उसके भी ठीक होने के बाद प्रयागराज का नाम यूपी के उन 11 जिलों में दर्ज हो गया था, जो कोरोना से लड़ाई जीतने के बाद इस महामारी से आजाद हो चुके थे। हालांकि प्रयागराज के चपेट में आने के साथ ही एक बार फिर यूपी के कुल 47 जिलों में कोरोना के सक्रिय संक्रमित हो गए हैं। बताते चलें कि अब तक कोविड-19 उत्तर प्रदेश के 75 में से कुल 57 जिलों को अपनी चपेट में ले चुका है।
यह भी पढ़ें- केंद्र के बाद अब योगी सरकार का 16 लाख से अधिक कर्मचारियों को झटका, महंगाई भत्ते पर लगाई रोक
फिलहाल यूपी के लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, हरदोई, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, महाराजगंज, हाथरस, बाराबंकी, कौशांबी में कोरोना के एक भी संक्रमित मरीज नहीं बचें हैं। इन जिलों में एक से छह तक कोरोना पॉजिटिव थे, जिनके ठीक होने के बाद दस जिलों को कोरोना मुक्त घोषित किया जा चुका है।
अब तक इन जिलों में 27 की मौत
दुनियाभर में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस यूपी में भी 27 लोगों की जान ले चुका है। यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार शाम तक कोरोना से सबसे ज्यादा आगरा में आठ संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा मुरादाबाद में छह, मेरठ में चार, कानपुर में तीन, लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़, फिरोजाबाद, बुलंदशहर और बस्ती में कोरोना वायरस के चलते एक-एक पॉजिटिव की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- प्रियंका का सवाल, किस तर्क से काटा जा रहा कर्मचारियों का DA, सरकार अनाप-शनाप खर्चें क्यों नहीं करती बंद, कोरोना से निपटने के लिए भी दिए सुझाव
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज कोरोना के 177 नए पॉजिटिव मिलने के बाद यूपी में इनकी कुल संख्या बढ़कर 1793 हो गयी है। जिनमें सबसे ज्यादा आगरा के 371 संक्रमित शामिल हैं।
इसके अलावा लखनऊ में 193,
सहारनपुर में 160,
कानपुर नगर में 149,
नोएडा में 113,
मुरादाबाद में 101,
मेरठ में 89,
फिरोजाबाद में 83,
गाजियाबाद में 53,
रायबरेली में 43,
बुलंदशहर में 38,
बिजनौर में 29,
शामली में 27,
वाराणसी में 26,
अमरोहा में 25,
बस्ती में 23,
संतकबीरनगर में 21,
रामपुर व सीतापुर में 20-20,
हापुड़ में 18,
मुजफ्फरनगर में 17,
बागपत में 15,
बदायूं में 13,
संभल में 12,
अलीगढ़ में 11,
औरैया में दस,
मथुरा में नौ,
आजमगढ़ व बहराइच में आठ-आठ,
कन्नौज में सात,
यह भी पढ़ें- छात्रों के बाद अब अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाएगी योगी सरकार, जानें क्या होगी प्रक्रिया
बरेली, गाजीपुर, प्रतापगढ़ व महाराजगंज में छह-छह,
मैनपुरी व जौनपुर में पांच-पांच,
श्रावस्ती, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी व हाथरस में चार-चार,
सुल्तानपुर, बांदा, मिर्जापुर, कासगंज व एटा में तीन-तीन,
पीलीभीत, हरदोई, कौशांबी व इटावा में दो-दो,
अयोध्या, बलरामपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, भदोही, उन्नाव, गोंडा व मऊ में एक-एक संक्रमित की पुष्टि हो चुकी थी।
वहीं इन 1793 संक्रमितों में से कुल 261 मरीज पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं, जबकि 27 की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार शाम तक यूपी में कोरोना के कुल 1505 सक्रिय मामले बचे थे।