22 फरवरी से 8265 केन्‍द्रों पर होगी हाईस्‍कूल-इंटर की परीक्षा, पहली बार बढ़ा समय, शिक्षा मंत्री ने कंट्रोल रूम का उद्घाटन कर दी जानकारी

यूपी बोर्ड परीक्षा
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अगामी 22 फरवरी से होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्‍कूल व इंटर की परीक्षाएं प्रदेश के 8265 केन्‍द्रों पर आयोजित की जाएंगी। छात्रों की सुविधा के लिए पहली बार प्रथम पाली की परीक्षा का समय सुबह आठ बजे से बजे से पूर्वान्‍ह 11.15 से बढ़ाते हुए 8:30 बजे से पूर्वान्‍ह 11:45 कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने रविवार को इसकी जानकारी मीडिया को दी।

गुलाब देवी ने आज इससे पहले शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) लखनऊ में नवीनीकृत सभागार का लोकार्पण तथा यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा अगामी बोर्ड परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए स्थापित राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए प्रदेश में कुल 8265 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें 275 परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील व 466 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील केन्द्र के रूप में चिन्ह्ति किया गया है।

सभी परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकार्डर तथा राउटर संस्थापित किये गये हैं, जिसके माध्यम से सम्पूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जायेगी।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के दृष्टिगत इस साल प्रथम बार प्रथम पाली की परीक्षा का समय सुबह आठ से 11:15 की जगह बढ़ाकर 8:30 से 11:45 किया गया है। दूसरी पाली का समय पूर्ववत् अपरान्ह दो बजे से शाम 5.15 तक ही रहेगा है।

कुल 55,25,308 परीक्षार्थी भाग लेंगे

परीक्षा से संबंधित आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल 29,47,311 व इंटर के 25,77,997 कुल 55,25,308 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके लिए 8265 केन्द्र व्यवस्थापक, 8265 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, 8265 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, 1273 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 424 जोनल मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं तथा 405 सचल दलों का गठन किया गया है।

STF व LIU रखेगी नजर

इसके अलावा शासन स्तर से प्रत्येक जनपद के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गयी है। सभी जिलों में ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। संवेदनशील व अति संवेदनशील केन्द्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ व स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू) को पूरी परीक्षा अवधि तक सक्रिय रखा गया है, जिससे पेपर लीक के प्रयास की सम्भावना पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग (नकल) की प्रवृत्ति व सम्भावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षा की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, विश्‍वसनीयता तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (मा.) 18 पार्क रोड, लखनऊ में स्थापित राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम के माध्यम से बोर्ड परीक्षा अवधि में सुचारू व समयबद्ध व नियमित रूप से ऑनलाइन मानीटरिंग की जायेगी। इसके लिए जनपदवार कम्प्यूटर ऑपरेटर्स, दोनों पालियों में अनुश्रवण व पर्यवेक्षण हेतु मण्डल प्रभारी तथा कन्ट्रोल रूम प्रभारी तैनात रहेंगे। परीक्षा अवधि में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स जनपद के सभी परीक्षा केन्द्र के सभी कमरों की ऑनलाइन निगरानी करेंगे, आवश्यकता पड़ने पर दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर परिलक्षित कमियों का निराकरण कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड की 10वीं,12वीं परीक्षा की तारीखें घोषित, शेड्यूल जारी

साथ ही राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम में जनसामान्य के माध्यम से सुझाव, शिकायतें प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर, सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक पेज, व्हाट्सएप, एक्‍स (ट्विटर) अकाउंट की व्यवस्था की गयी है। राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम, लखनऊ का टोल फ्री नम्बर- 1800 180 6607, 1800 180 6608 और यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज का टोल फ्री नम्बर 1800 180 5310, 1800 180 5312 है। इसके अलावा फैक्स 0522.2237607, ईमेल आइडी upboardexams2024@gmail.com, फेसबुक upboardexams2024, व्हाट्सएप नम्बर 9235071514, एक्‍स (ट्विटर) @upboardexam24 से भी संपर्क किया जा सकता है।

वहीं परीक्षा अवधि में गहनता से ऑनलाइन मानीटरिंग तथा समीक्षा के दृष्टिगत साक्षरता व वैकल्पिक शिक्षा निदेशालय, नवीउल्लाह रोड, लखनऊ के परिसर में संचालित विद्या समीक्षा केन्द्र में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है।

परीक्षा की शुचिता व नकलविहीन परीक्षा के आयोजन के दृष्टिगत इस साल पहली बार परिषद के पांचों क्षेत्रीय कार्यालय (प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली व गोरखपुर) एवं मुख्यालय प्रयागराज में भी एक-एक कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित कराया गया जोकि 75 जनदीय व दो राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम के अलावा बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी करेंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी सिपाही भर्ती: सहायक शिक्षक-स्टेशन मास्टर समेत पेपर लीक व सॉल्‍वर गैंग से जुड़े 21 को STF ने दबोचा, इन तरीकों से हुई थी 15 लाख तक में डील

इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र देव, शिक्षा निदेशक(माध्यमिक) सुरेंद्र कुमार तिवारी, अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), अजय कुमार द्विवेदी, अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय), दिव्यकान्त शुक्ल, सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज सहित तथा शिक्षा विभाग के अन्‍य अफसर मौजूद रहें।